अमरावती

आगरा की मैदानी खेल स्पर्धा में चमके हव्याप्र मंडल के खिलाडी

स्वर्ण, कास्य व रजत पदक जीते

  • हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य ने किया स्वागत

अमरावती/दि.7 – उत्तर प्रदेश के आगरा यहां आयोजित राष्ट्रीय स्तर मैदानी खेल स्पर्धा का आयोजन इंडियन पेसिफिक फेडरेशन व्दारा किया गया था. इस स्पर्धा में शहर के हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल के खिलाडियों ने जबर्दस्त सफलता हासिल कर शहर तथा हव्याप्र मंडल के नाम रोशन किया. कोच अभिजीत बी.एल.के मार्गदर्शन व राज्य की क्रीडा सचिव वैशाली जाधव की उपस्थिति में इन खिलाडियों ने स्वर्ण, कास्य, रजत पदक प्राप्त किए सभी खिलाडियों का हव्याप्र मंडल के प्रधान सचिव प्रभाकरराव वैद्य ने स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया.
3 अक्तूबर को आगरा यहां राष्ट्रीय स्तर मैदानी खेल स्पर्धा में 14 वर्ष आयु गुट में खिलाडी अर्थव जाधव ने 100 मीटर दौड में व लांग जंप में रजत पदक प्राप्त किया तथा ईशांत सुरोशे ने 100 व 200 मीटर की दौड में रजत पदक प्राप्त किया. 400 मीटर दौड में पुष्कर गणेश नांदने ने स्वर्ण पदक व वैष्णवी प्रवीण जाधव ने 100 मीटर दौड व लांग जम्प में स्वर्ण पदक हासिल किया. इसी आयु गुट में सोमह जाधव ने लांग जम्प में स्वर्ण पदक, सोमह प्रवीण जाधव ने 100 व 400 मीटर की दौड में कास्य पदक तथा गोला फेंक स्पर्धा में तन्मय चव्हाण ने स्वर्ण पदक व कृष्णा खांगले ने 400 मीटर दौड में कास्य पदक हासिल किया. शौर्य साहू ने 200 मीटर दौड में स्वर्ण पदक, आर्यन हिंगमिरे ने 200 मीटर दौड में स्वर्ण पदक, दिशा संदीप यादव ने 100 मीटर दौड व लांग जम्प में सवर्ण पदक तथा विशेष प्रधाने ने गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया.
उसी प्रकार 16 वर्ष आयुुगुट में मंथन शिरभाते ने 100 मीटर दौड में स्वर्ण पदक व जीशान अहमद नावेद अहमद खान ने लांग जम्प में स्वर्णपदक तथा 100 मीटर दौड में कास्य पदक प्राप्त किया. क्रांति गजभिये ने 100 मीटर दौड में स्वर्ण पदक हासिल किया. 18 वर्ष आयुगुट में गणेश नारलकर ने थाली फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक व 100 मीटर दौड में कास्य पदक प्राप्त किया. प्रशीक सहारे ने थाली फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. 20 वर्ष आयु गुट में मैथली जाधव ने 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण व गोला फेंक स्पर्धा में स्पर्ण पदक प्राप्त किया. अनुज मेश्राम ने 100 मीटर दौड में रजत तथा दुर्गेश जादव ने गोला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक व अर्चना यादव ने 100 मीटर दौड में व गोलाफेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त कर हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल का नाम रोशन किया. इस समय उनके साथ क्रीडा सचिव महाराष्ट्र राज्य वैशाली जाधव तथा कोच अभिजीत बी.एल. उपस्थित थे. हव्याप्र मंडल के इन खिलाडियों की सफलता पर हव्याप्र के प्रधान सचिव पद्म श्री प्रभाकरराव वैद्य ने अभिनंदन कर शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button