अमरावतीमहाराष्ट्र

बडे ही धूमधाम से मनाया अग्रसेन जयंती महोत्सव

विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन

धामणगांव रेलवे/दि.7-समाजवाद के प्रवर्तक छत्रपति महाराजा श्री अग्रसेन की 5126 वी जयंती महोत्सव प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया. स्थानीय श्री अग्रवाल पंचायत द्वारा 1 से 3 अक्टूबर तक महोत्सव का आयोजन किया गया. अग्रवाल महिला मंडल द्वारा महिलाओं तथा बच्चों के लिए आलुपोता रेस, एक महिला द्वारा आंखों पर पट्टी बांध कर दूसरी महिला का मेकअप करना, बलुन गेम, लेमन स्पून रेस, कपल गेम, संगीत कुर्सी, समय स्फुर्त स्पर्धा तो बच्चों के लिए बुक बैलेंस, ट्वीन्स हॉपींग, रंग भरो जैसी विविध प्रतियोगिताएं हुई.
3 अक्टूबर को सुबह 10 बजे श्रीबालाजी -खाटुश्याम मंदिर से विशाल अग्रसेन बाइक रैली निकाली गई, जिसमें पुरुषों एवं महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर छत्रपति महाराजा अग्रसेन की जयकार लगाई. रैली का समापन श्री अग्रसेन चौक स्थित अग्रसेन पुतले के पास हुआ. तत्पश्चात शाम 5 बजे छत्रपति महाराजा अग्रसेन की बड़ी प्रतिमा की शोभायात्रा नगर भ्रमण करने हेतु निकली. जयंती महोत्सव का समापन समारोह स्थानीय श्री गिरधारीलाल द्वारकादास पसारी धर्मशाला में हुआ. जिसका प्रमुख आतिथ्य अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय समन्वयक शैलेश अग्रवाल, रिजर्व बैंक ऑफ नागपुर के ब्रांच मैनेजर रोहित भारुका ने किया. इस अवसर पर अग्रवाल पंचायत के उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पसारी ने अपने प्रास्ताविक में पंचायत के वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. महोत्सव का संचालन राजकुमार पसारी तथा प्रा.दिलीप लष्करी ने किया. जयंती महोत्सव को सफल बनाने हेतु अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष शरदकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पसारी, सचिव राजकुमार पसारी, सहसचिव दिलीप लष्करी, महिला मंडल की अध्यक्षा वर्षा अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनिता मुरारका, सचिव निता अग्रवाल, सहसचिव दीपिका अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रतिक बुबना, उपाध्यक्ष सोनु अग्रवाल, नवयुवती मंडल अध्यक्ष ऊन्नती बुबना, उपाध्यक्ष पूजा अग्रवाल तथा अग्रवाल समाज के सभी पुरुष तथा महिलाओं ने विशेष प्रयास किया.

Related Articles

Back to top button