* श्री अग्रवाल पंचायत का चार दिवसीय आयोजन
धामणगांव रेलवे/दि.9– स्थानीय अग्रवाल पंचायत व्दारा छत्रपति महाराजा अग्रसेनजी की 5125वीं जयंती महोत्सव का आयोजन 12 से 15 अक्तूबर तक किया गया है. जयंती महोत्सव के तहत विविध स्पर्धाएं, नि:शुल्क बॉडी जांच शिविर, आनंद मेला, बाइक रैली, शोभायात्रा एवं गुणवत्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान किया जाएगा.
स्थानीय श्री गिरधारीलाल व्दारकादास पसारी धर्मशाला में आयोजित जयंती महोत्सव समारोह में गुरुवार 12 अक्तूबर को सुबह 10 बजे अग्रसेन चौक में ध्वजारोहण एवं मूर्तिपूजन किया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे से अग्रसेन महिला मंडल व्दारा विविध स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. जिसमें वेस्ट मटेरियल, मकई के भुट्टे से आयटम घर से बनाकर लाना, बच्चों के लिए फूल-पत्तों से रंगोली बनाना, महिलाओं के लिए साडी पैटर्न की रंगोली बनाना. मिट्टी कि दियों की सजावट करना, फूल-पत्तों से हार बनाना, शुक्रवार 13 अक्तूबर को दोपहर 2 बजे शारदा एण्ड वेलनेस सेंटर हिंगोली व्दारा फिटनेस के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा फ्री बॉडी चेकअप बीएमआई मशीन व्दारा किया जाएगा. साथ ही आहार पर मार्गदर्शन किया जाएगा. दोपहर 2.30 बजे बच्चों के लिए विविध खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. शनिवार 14 अक्तूबर को दोपहर 4 बजे अग्रसेन आनंद मेले का आयोजन किया गया है. रविवार 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे श्री बालाजी खाटूश्याम मंदिर से श्री अग्रसेन बाइक रैली निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गो से होकर पसारी धर्मशाला पहुंचेगी. जहां इस रैली का समापन होगा. अपरान्ह 4 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी तथा शाम 6 बजे जयंती महोत्सव का समापन समारोह होगा.
इस समापन समारोह की अध्यक्षता श्री अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष शरद कुमार अग्रवाल, प्रमुख अतिथि भास्कर समूह नागपुर एवं मुंबई के संचालक सुमित कुमार अग्रवाल करेंगे. प्रमुख अतिथि के रुप में ऑर्चिड हॉस्पिटल अमरावती के डॉ. पवन ककरानिया उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर समाज के गुणवत्ता प्राप्त छात्र-छात्राओं का सम्मान तथा विविध स्पर्धाओं में विजेता समाज बुंधओं को पुरस्कृत किय जाएगा. साथ ही अग्रवाल महिला मंडल व्दारा रंग-रंगीला राजस्थानी घुमर नृत्य की प्रस्तुति की जाएगी. श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के चार दिवसीय समारोह में सभी समाज बंधुओं को उपस्थित रहने का आहवान अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष शरदकुमार अग्रवाल, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पसारी, सचिव राजकुमार पसारी, सहसचिव दिलीप लष्करी, अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष प्रेमलता बंसल, उपाध्यक्ष माधुरी अग्रवाल, सचिव मीना बुबना, सहसचिव उमा अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रतीक अग्रवाल, उपाध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, अग्रवाल नवयुवती मंडल की अध्यक्ष प्राची लोया, उपाध्यक्ष उन्नत्ति अग्रवाल आदि ने किया.