अमरावतीमुख्य समाचार

8 से 15 तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा अग्रसेन जयंती महोत्सव

विभिन्न सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 8 दिन तक चलेगा महोत्सव

* रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही पारंपारिक खेलों व रक्तदान शिविर का आयोजन
* अग्रवाल समाजबंधु उत्साह के साथ जुटे तैयारियों में
अमरावती/दि.4 – अग्रवंश के प्रवर्तक, समाजवाद के प्रणेता तथा गौपालन व गौरक्षण के पुरोधा छत्रपति श्री अग्रसेनजी महाराज का जन्मोत्सव आगामी 8 से 15 अक्तूबर तक स्थानीय अग्रवाल समाज द्बारा बडे हर्षोल्हास व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव में विविध मनोरंजनात्मक, पारंपारिक व कलात्मक कार्यक्रमों के साथ ही क्रीडा स्पर्धाओं व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए स्थानीय अग्रवाल समाज के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं समाजबंधु महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए है.
छत्रपति श्री अग्रसेनजी महाराज के जयंती निमित्त आयोजित 8 दिवसीय जयंती महोत्सव के आयोजन को सफल बनाने हेतु अमरावती अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विजय केडिया स्मारक समिति अध्यक्ष मनोहरलाल भूत, सत्यनारायण मंदिर अध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, जागृति महिला मंडल अध्यक्षा सौ. गायत्री बगडिया, युवा संगठन अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल, सखी मंच अध्यक्षा सौ. शिल्पा संजय अग्रवाल, पतसंस्था अध्यक्ष किशोर गोयनका, आयोजन समिति के विनोद सरकीवाला, डॉ. अनिल सराफ, अनिल मित्तल, सचिन मित्तल, सुनील एन. अग्रवाल, संजय अ. अग्रवाल, मनीष जालान, मनीष धामोरीवाला, अशोक नांगलिया, स्मिता सुनील सलीमपुरिया, राजेश मो. अग्रवाल, अमित अ. अग्रवाल व मोहन नांगलिया, भोजन व्यवस्था समिति के राजकुमार चुडीवाला, संजय अग्रवाल (तलवेल), राजकुमार ककरानिया, मनीष केडिया, सुनील अग्रवाल व विजय ना. अग्रवाल सहित सभी समाजबंधु प्रयासरत है.

* क्रिकेट लीग से होगा महोत्सव का प्रारंभ
– सभी आयु वर्ग के लिए विविध खेल स्पर्धाओं का आयोजन
श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव का प्रारंभ आगामी रविवार 8 अक्तूबर को किरण नगर परिसर स्थित नरसम्मा हिरय्या महाविद्यालय के प्रांगण पर आयोजित अग्रवाल प्रीमियर लीग क्रिकेट स्पर्धा से होगा. इस क्रिकेट मैच के दौरान खिलाडियों का उत्साह बढाने के साथ ही मैच देखने हेतु उपस्थित होने वाले समाजबंधुओं के मनोरंजन हेतु डीजे व ढोल पथक की व्यवस्था की गई है और मैच के उपरान्त सभी उपस्थित समाजबंधुओं हेतु अल्पाहार का नियोजन किया गया है. इस उपक्रम को सफल बनाने हेतु प्रकल्प प्रमुख डॉ. अनिल सराप, सतीश गोयनका, जनक गोयनका, दीपक अग्रवाल, आनंद सिंघानिया, कन्हैया मित्तल आदि प्रयासरत है.
इसके साथ ही रविवार की सुबह 10 बजे से नरसम्मा हिरय्या कॉलेज के प्रांगण पर ही छोटे बच्चों से लेकर सभी आयु वर्ग के महिला व पुरुष समाजबंधुओं हेतु विभिन्न परंपरागत खेलों की मनोरंजनात्मक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया है. समाज की नई पीढी को कम्प्यूटर व मोबाइल के युग में मैदानी खेलों के साथ जोडने हेतु आयोजित इस उपक्रम में छोटे बच्चों के लिए ट्रायसिकल रेस तथा महिलाओं व पुरुषों के लिए लगोरी, गिल्ली-दंडा, स्लो साइकिल, कंचे, मटकी फोड, पोता रेस, धाबाधोबी, लंगडी व रस्सी कूद जैसे पारंपारिक भारतीय मैदानी खेलों की स्पर्धाएं ली जाएगी. इस स्पर्धा के पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ही सभी समाजबंधुओं के लिए श्रीमती विमलादेवी रामनिवास सराफ तथा सौ. प्रीति व डॉ. अनिल सराफ परिवार की ओर से भोजन की व्यवस्था की गई है. इस उपक्रम की सफलता हेतु प्रकल्प प्रमुख राजेश मित्तल, संजय अग्रवाल (पूनम), विजय अग्रवाल (मामा), प्रवीण एस. अग्रवाल, श्याम अग्रवाल (परतवाडा), मोहन नांगलिया, रुचिता खेतान, मिना केडिया, राजश्री अग्रवाल, सरोज लोया व कांता अग्रवाल प्रयासरत है.

* दूसरे दिन होगी बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट
इस महोत्सव के दूसरे दिन 9 अक्तूबर को दोपहर 3.30 बजे बडनेरा रोड पर तापडिया सिटी सेंटर के सामने स्थित बॉक्स क्रिकेट ग्राउंड पर अग्रवाल समाजबंधुओं हेतु बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. जिसकी सफलता हेतु प्रकल्प प्रमुख विजय आर. अग्रवाल, राजकुमार ककरानिया, मनीष जालान, यश नांगलिया, शुभम अग्रवाल, सचिन मित्तल व मोहन सिंघानिया प्रसासरत है.

* तीसरे दिन महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ
– रक्तदान शिविर व ‘तेरे संग यारा’ कार्यक्रम का आयोजन
इसके पश्चात महोत्सव के तीसरे दिन 10 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में छत्रपति श्री अग्रसेनजी महाराज की आरती करते हुए ध्वजारोहन किया जाएगा. इसके साथ ही इस महोत्सव का औपचारिक शुभारंभ होगा. इसी स्थान पर सुबह 9 बजे पुरुषों के लिए ‘पासिंग द हैट’ व मटकी फोड स्पर्धा का आयोजन होगा तथा सुबह 10 बजे से रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा. जिसमें समाजबंधुओं द्बारा गंभीर स्थिति में रहने वाले जरुरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान करते हुए अपना रक्त उपलब्ध कराया जाएगा. इस उपक्रम की सफलता हेतु प्रकल्प प्रमुख सुनील एम. अग्रवाल, संतोष आर. अग्रवाल, कौशिक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल व हितेश केडिया प्रयास कर रहे है.
इसके साथ ही इसी दिन शाम 5 बजे ‘तेरे संग यारा’ नामक मनोरंजनात्मक कार्यक्रम आयोजित होगा. जिसमें 25 दम्पतियों के लिए डीजे डान्स, गेम्स, बोट ड्रेस, एक दूजे के मन की बात व बेस्ट एन्ट्रीज प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु प्रकल्प प्रमुख कोमल-राजेश (गब्बर) अग्रवाल, श्वेता-अतुल अग्रवाल तथा अनुराधा-अमित अग्रवाल द्बारा प्रयास किए जा रहे है.

* महिलाओं को समर्पित रहेगा महोत्सव का चौथा दिन
– महिलाओं हेतु विविध कार्यक्रमों का आयोजन
इस महोत्सव के चौथे दिन बुधवार 11 अक्तूबर को महिलाओं के लिए महिला सम्मेलन के तहत विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए है. जिसकी शुरुआत ‘दिखे कुछ, स्वाद कुछ’ नामक पाक कला प्रतियोगिता से दोपहर 2 बजे होगी. जिसके पश्चात दोपहर 2.30 बजे पापड फोल्डिंग प्रतियोगिता होगी. इन दोनों प्रतियोगिता की सफलता हेतु प्रकल्प प्रमुख पारुल अग्रवाल, कोमल खेतान, रुची ककरानिया व सारिका पसारी प्रयासरत है. इसके उपरान्त दोपहर 3 बजे ‘जीवन में नारायण रेकी और सकारात्मकता का महत्व’ विषय पर अमरावती की सेंटर हेड तरुलता दीपक अग्रवाल का व्याख्यान होगा एवं 3.30 बजे धार्मिक परंपरा पर आधारित डान्स ड्यूट स्पर्धा होगी. जिसकी प्रकल्प प्रमुख सरिता गोयनका व आरती अग्रवाल है. इसके उपरान्त दोपहर 4.30 बजे गायत्री बगडिया के मार्गदर्शन में 30 कलाकारों द्बारा श्री तिरुपति बालाजी जीवन दर्शन की संजीव नाटिका प्रस्तूत की जाएगी.

* पांचवे दिन होगा कई मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन
इस महोत्सव के पांचवे दिन रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन में दोपहर 2 बजे किचन मसाला पेंटिंग, दोपहर 3 बजे मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाना, गोवर्धन मांडणा, सास बने बहू-बहू बने सास व मारवाडी में चार लोगों के बीच ग्रुप गॉसिपिंग रिल्स तथा शाम 6.30 बजे कराओके गीत प्रतियोगिता होगी. इस आयोजन की सफलता हेतु प्रकल्प संचालक अनुश्री लोया, पूनम बुब, प्रतिति अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, मिना केडिया, अरुणा अग्रवाल, सरिता भिवसरिया, मिना अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, सुनील एम. अग्रवाल प्रयासरत है.

* छठवे दिन बैंडमिंटन लीग स्पर्धा व महिलाओं हेतु विभिन्न आयोजन
महोत्सव के छठवे दिन शुक्रवार 13 अक्तूबर को जिला स्टेडियम के क्रीडा संकुल में सुबह 11 बजे से अग्रसेन बैंडमिंटन लीग का आयोजन किया गया है. जिसके प्रकल्प प्रमुख तनीका नरेडी, संजय अग्रवाल, संकेत गोयनका, अंकुश गोयनका, राहुल नागलिया व अवध अग्रवाल है. इसके उपरान्त दोपहर 3 बजे अग्रसेन भवन में महिलाओं के लिए फोर कॉर्नर, म्यूझिकल चेअर, साडी पल्ली डिजाइन, रंगोली स्पर्धा तथा पेन मंडेला आर्ट पेंटिंग वर्क शॉप का आयोजन होगा. जिसके लिए प्रकल्प प्रमुख सावित्री मित्तल, कुसूम अग्रवाल, कांता अग्रवाल, संध्या चुडिवाले, मिना केडिया, अभिलाषा अग्रवाल, अनुजा अग्रवाल, अनुश्री लोहिया व अनिता अग्रवाल, प्रयासरत है. इसके साथ ही शाम 5.30 बजे अग्रवाल समाजबंधुओं हेतु अंताक्षरी का आयोजन होगा. जिसका संचालन भारत अग्रवाल व विनय बंसल (परतवाडा) द्बारा किया जाएगा. इस स्पर्धा के प्रकल्प प्रमुख पंकज चौधरी, अशोक नांगलिया व यश अग्रवाल है.

* सातवे दिन भव्य आनंद मेला का आयोजन
महोत्सव के सातवे दिन शनिवार 14 अक्तूबर को श्रीकृष्ण पेठ स्थित नेमानी इन में दोपहर 2 बजे से फोर कॉर्नर म्यूझिकल चेअर, सामान्य ज्ञान स्पर्धा, फैन्सी डेस स्पर्धा व एकल नृत्य स्पर्धा का आयोजन होगा. जिसे सफल बनाने प्रकल्प प्रमुख अमित मो. अग्रवाल, आशीष मोदी, सौरभ बगडिया, सतीश राजपुरिया व प्रवीण अग्रवाल (नांदगांव पेठ) प्रयासरत है. इसके साथ ही शाम 6 बजे से नेमानी इन में समाजबंधुओं हेतु आनंद मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विविध खेल, मनोरंजन व खान-पान के अनेकों स्टॉल रहेंगे. इस आयोजन को सफल बनाने प्रकल्प प्रमुख मनीष वी. अग्रवाल, दीपक आर. अग्रवाल, संजय अ. अग्रवाल व मधुसूदन अग्रवाल प्रयासरत है.

* आठवे दिन निकलेगी भव्य शोभायात्रा
– धूमधाम से मनेगी महाराजा अग्रसेन की जयंती
इस महोत्सव के आठवे व अंतिम दिन रविवार 15 अक्तूबर को सुबह 8.30 बजे अग्रवाल समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर से श्री अग्रसेनजी महाराज के जयंती दिवस उपलक्ष्य में भव्य-दिव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें सभी अग्रवाल समाजबंधु अपनी पारंपारिक वेशभूषा धारण कर सहभागी होंगे. यह शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ वनराज लेन, सक्करसाथ चौक, जवाहर गेट, प्रभात चौक, चित्रा चौक, कॉटन मार्केट चौक, वसंत चौक व जयस्तंभ चौक होते हुए रायली प्लॉट स्थित अग्रसेन भवन पहुंचेगी. जहां पर सामूहिक आरती करते हुए समाजबंधुओं के बीच प्रसाद वितरीत किया जाएगा. इस समय वितरण का जिम्मा जयकुमार मिनामल मित्तल एवं परिवार द्बारा उठाया गया है. इस शोभायात्रा में 100 सदस्यों का ढोल पथक व सुसज्जित रथ सभी के आकर्षण का केंद्र रहेगा. इस शोभायात्रा को सफल बनाने हेतु शोभायात्रा आयोजन समिति के अनिल मित्तल, कौशिक अग्रवाल, संजय नागलिया, विक्की अग्रवाल, जगदीश अग्रवाल, राजकुमार ककरानिया व कपिल अग्रवाल सहित सभी समाजबंधु प्रयासरत है.

* धूमधाम से होगा महोत्सव का समापन
– आरबीआई प्रबंधक रोहित भारुका, उद्योजक सुमित बाजोरिया व संपादक अनिल अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि
– समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं व युवाओं को किया जाएगा पुरस्कृत
इस 8 दिवसीय महोत्सव का समापन समारोह रविवार 15 अक्तूबर की शाम 7 बजे श्रीकृष्ण पेठ स्थित नेमानी इन के भव्य सभागृह में होगा. इस अवसर पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (नागपुर) के प्रबंधक रोहित भारुका, यवतमाल के उद्योजक व समाजसेवी सुमित बाजोरिया तथा श्री राजस्थानी हितकारक मंडल के अध्यक्ष व दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों के हाथों समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं का सत्कार करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही 8 दिनों के दौरान ली गई विभिन्न स्पर्धाओं के प्रथम व द्बितीय विजेताओं के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा. इस अवसर पर विविध स्पर्धाओं के प्रथम व द्बितीय पुरस्कार स्व. नारायणीदेवी, स्व. बिहारीलालजी, स्व. लतादेवी व स्व. डॉ. विजय अग्रवाल की स्मृति में धामोरीवाला परिवार की ओर से दिए जाएंगे. वहीं समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को अमरचंद लिखिलाल अग्रवाल की स्मृति में दीपक, पंकज व सुनील एस. अग्रवाल की स्मृति में रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. इसके साथ ही आईआईटी व सरकारी मेडिकल कॉलेज में अध्ययनरत समाज के छात्र-छात्राओं का स्व. सरस्वतीदेवी व विश्वंभरलालजी खेतान की स्मृति में डॉ. रवि व विक्रम खेतान (शिखर एज्युकेशन) की ओर से सत्कार किया जाएगा.

* जाजोदिया, अग्रवाल व सराफ परिवार की ओर से भोजन प्रसादी का लाभ
इस 8 दिवसीय आयोजन के तहत 10 से 13 अक्तूबर तक विविध आयोजनों के दौरान सभी समाजबंधुओं हेतु लप्पीसेठ उर्फ चंद्रकुमार मधुसूदन जाजोदिया एवं परिवार की ओर से भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा. वहीं महोत्सव के प्रारंभ अवसर पर पहले दिन डॉ. अनिल सराफ व परिवार तथा महोत्सव के अंतिम दिन शाम 7.30 बजे नेमानी इन में आयोजित समापन समारोह में रामदेव रामधारीजी अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल व अमित अग्रवाल सहित अग्रवाल परिवार द्बारा सभी समाजबंधुओं के लिए भोजन-प्रसादी का आयोजन किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button