अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रथॉन शानदार, एकता की दिखाई मिसाल

महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव 2024

* उत्साह से दौडे बच्चे और वृद्ध
* पुरस्कारों की वर्षा से सभी प्रसन्न
अमरावती/दि. 3– श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत आज बडे सबेरे आयोजित अग्रथॉन दौड में समाजबंधु ने उत्साह से भाग लिया और सामाजिक एकता का संदेश दिया. बच्चे और वृद्ध एकसमान उत्साह से अपने-अपने स्तर पर आयोजित स्पर्धा में भी सहभागी हुए. एक-दूसरे का उत्साह बढा गए. तीन समूह में स्पर्धा के पुरस्कार दिए गए. जिससे 300 से अधिक अग्रबंधु-भगिनी की खुशी का पारावार न रहा. यह अग्रथॉन अग्रसेन भवन से नेमानी इन सभागार तक रहा.
* इस प्रकार रहे विजेता
12 से 18 वर्ष आयु सीमा में लडकों में विदित केडिया और पीयूष चिराणिया तथा लडकियों में रिद्धी श्रावगी व कनक श्रावगी क्रमश: विजेता और रनरअप रहे. 18 से 35 वर्ष आयु सीमा में लडकों में नमन अग्रवाल विजेता, कार्तिक लोहिया उपविजेता रहे. महिलाओं में प्रियंका जी. अग्रवाल विजेता, प्रियंका के. अग्रवाल उपविजेता रही. 35 से 55 वर्ष आयु सीमा में सर्वेश अग्रवाल विजेता, नीरज लोया उपविजेता रहे. महिलाओं में दीपाली केडिया विजेता एवं संगीता अग्रवाल उपविजेता रही. 55 वर्ष से अधिक आयु के बंधु-भगिनी भी उत्साह से दौडे. सीताराम लोहिया विजेता और सतीश दलाल उपविजेता रहे. महिलाओं में संध्या चूडीवाला और मंजू माधोगढिया विजेता और उपविजेता रही.
* प्रकल्प समन्वयक का शानदार रोल
प्रकल्प संयोजक के रुप में राजेश मित्तल, विजय अग्रवाल मामा, सीए सुनील सलामपुरिया, प्रवीण अग्रवाल, सुनील केडिया, नितिन आर. अग्रवाल, गिरीश गोयनका, अजय गोयल, सीए कविता नरेडी, रुचिता खेतान, अनुश्री लोया, मंजू धामोरिया, सीमा अग्रवाल, माधुरी छावछरिया और सभी को समर्थन करने में सचिन मित्तल, अजय चौधरी, नरेंद्र छावछरिया, मनीष धामोरिया, श्याम अग्रवाल परतवाडा, मोहित लोया, सुशील लोहिया, दीपक अग्रवाल इंशुरंस, अजय एन. अग्रवाल, हरीश गोयनका, अशोक नांगलिया, मोहन नांगलिया, तनय नांगलिया, राजकुमार चूडीवाला, सुनील एन. अग्रवाल, संजय तलवेल, संजय नांगलिया, संगीता अग्रवाल, अवध अग्रवाल, रमेश केडिया, रुची ककरानिया, विशाल सुरेका, रश्मी विजय अग्रवाल, पंकज चौधरी, संजय झुनझुनवाला आदि का समावेश रहा. मनपा और पुलिस प्रशासन तथा हव्याप्रमं एवं वॉक एंड टॉक ग्रुप का सहयोग मिलने की जानकारी अग्रथॉन के संयोजकों ने दी. उन्होंने बताया कि, दो और तीन किमी. की रन फॉर फन रखी गई थी. आयोजन का यह तीसरा सफल वर्ष रहा.

Related Articles

Back to top button