अमरावतीफोटोमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जन्म दिन पर विधायक राणा को अग्रवाल मित्र परिवार ने दी तलवार भेंट

अमरावती/दि.28 – विधायक रवि राणा के आज जन्मदिवस उपलक्ष्य अनेकानेक कार्यक्रमों की रेलचेल के बीच अनूप अग्रवाल मित्र परिवार ने विशाल चार लेयर केक काटा. खुशियां मनाई. इस समय विधायक राणा को शानदार तलवार उपहार स्वरूप दी गई. इसी अवसर की यह चित्रमय झलकियां. जिसमें युवा स्वाभिमान के कई पदाधिकारी आनंदित, जोश से परिपूर्ण लग रहे हैं.

Back to top button