अमरावतीमहाराष्ट्र

अग्रवाल सखी मंच ने संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल का किया सत्कार

अमरावती /दि. 7– विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में अमरावती अग्रवाल सखी मंच द्वारा अमरावती की संभागीय राजस्व आयुक्त श्वेता सिंघल का भावपूर्ण सत्कार किया गया. साथ ही आईएएस अधिकारी श्वेता सिंघल की सफलता व उपलब्धियों को नई पीढी के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया.
राजस्थानी परंपरा के अनुसार मारवाड़ी चुनरी ओढ़ाकर संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल का सत्कार करते हुए उन्हें महिला दिवस सहित आगामी होली पर्व की भी शुभकामनाएं दी गई और सभी ने ऑर्गेनिक कलर से होली खेलने का संकल्प भी लिया.
इस अवसर पर अग्रवाल सखी मंच की चंचल जालान, सीमा अग्रवाल, भारती अग्रवाल, पायल केडिया, अनुश्री लोया सहित गिरीश जालान, अवध अग्रवाल व योगेश अग्रवाल की उपस्थिति रही.

Back to top button