अमरावतीमहाराष्ट्र
अग्रवाल समाज द्बारा नववर्ष पर सतीधाम में महाआरती
अमरावती – अग्रवाल समाज के बहुउद्देशीय मंच, युवा संगठन और महिला मंडल द्बारा आज अंग्रेजी नववर्ष 2025 के प्रथम दिन सतीधाम मंदिर रॉयली प्लॉट में महाआरती की गई. उसकी चित्रमय झलकियां. बडी संख्या में महिला और पुरूष भाविक उमडे थे.