पंजाबराव विधि कॉलेज व फाउंडेशन फॉर स्किल डेवलपमेंट के बीच समझौता
शैक्षणिक सुविधाओं का उपलब्ध कराया अवसर
अमरावती/दि.16– डॉ.पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय व फाउंडेशन फॉर स्किल डेव्हलपमेंट मुंबई के बीच हाल ही में पांच साल के लिए एक समझौता करार किया गया. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित डॉ.पंजाबराव देशमुख विधि महाविद्यालय में विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. महाविद्यालय को हाल ही में नॅक द्वारा ए ग्रेड (सी.जी. पी. ए.3.19) प्राप्त हुआ है. मुंबई के फाउंडेशन फॉर स्किल डेव्हलपमेंट के साथ समझौता करार कर महाविद्यालय ने विद्यार्थी और शिक्षक कर्मचारियों के लिए शैक्षणिक सुविधाओं का अवसर उपलब्ध कराया है.
प्राचार्य डॉ.वर्षा देशमुख की अध्यक्ष में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फाउंडेशन फॉर स्किल डेव्हलपमेंट के संचालक सीए आलोक मेहता, मुंबई लायन्स क्लब के अध्यक्ष सीए हिरेल शहा, जीएसटी असोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश शर्मा व चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनोद कलंत्री की मुख्य उपस्थिति रही. प्रमुख मान्यवरों ने प्राचार्य वर्षा देशमुख को लिखित करारनामा पेश किया. इस कॉन्ट्रैक्ट में जीएसटी, इंटरॅक्शन प्रोग्राम, रिसर्च मेथोडोलॉजी, स्किल डेव्हलपमेंट आदि मानव संसाधन व विषय तज्ञों के माध्यम से विद्यार्थियों को ज्ञानस्त्रोत उपलब्ध कराया जाएगा. कार्यक्रम का संचालन प्रा.डॉ. लक्ष्मी पवार ने किया. आभार डॉ.प्रणय मालवीय ने माना. इस समय डॉ. देशपांडे, डॉ.भोगे, डॉ.रामटेके, डॉ.पाटील,डॉ.घुगे, डॉ.लोखंडे, डॉ.इंगोले, डॉ. काले, प्रा. उदय ठाकरे, प्रा.रसिका वडवेकर, प्रफुल्ल घवले,रणजित देशमुख, विजय देशमुख, प्रसाद पांडे, प्रवीण गावंडे सहित शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.