अमरावतीमुख्य समाचार

पीडीएमसी और कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के बीच अनुबंध

शिवाजी संस्था की जगह पर शीघ्र 50 करोड का कैंसर अस्पताल

* इमारत, साजो सामान देगा अंबानी ट्रस्ट
अमरावती/दि.13- गोंदिया और सोलापुर की तर्ज पर अंबानगरी में भी शीघ्र भव्य कैंसर अस्पताल साकार होने जा रहा है. खबर है कि शिवाजी शिक्षा संस्था व्दारा संचालित पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय एवं मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल तथा मेडिकल रिसर्च संस्थान के बीच एमओयू यानी करार हो चुका है. पीडीएमसी की 36 एकड जमीन पर अंबानी समूह व्दारा अस्पताल बनाया जाना है. इससे विदर्भ और परिसर के कर्करोग से ग्रस्त लोगों को शीघ्र एवं उचित उपचार मिलने की संभावना निश्चित ही बढेगी. पश्चिम विदर्भ के लोगों के लिए यह अस्पताल वरदान सिद्ध हो सकता है. बता दें कि हाल के वर्षो में मुख एवं गले के कैंसर सहित अन्य कर्करोग के रुग्णों की संख्या बढ रही है. उचित उपचार के अभाव में कई लोगों की असमय मृत्यु हो जाती है. यह भी बता दें कि अमरावती जैसे संभाग मुख्यालय में एक बडे कैंसर दवाखाने की डिमांड अनेक वर्षो से हो रही थी.
* एक माह में दो विजिट
कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल मुंबई के अंधेरी में स्थित है. वहां लगभग सभी रोगों का विशेषज्ञों व्दारा अल्प शुल्क में उपचार हो रहा है. देशभर से प्रतिवर्ष लाखों लोग अस्पताल में उपचार करवा रहे हैं. इस अस्पताल प्रबंधन का एक दल गत महीने भर में दो दफा अमरावती पीडीएमसी की विजिट कर चुका है. प्रारंभिक प्रस्ताव तथा बातचीत पश्चात अनुबंध हो जाने की जानकारी सूत्रों ने अमरावती मंडल को दी.
* जमीन पीडीएमसी की, इंफ्रास्ट्रक्चर अंबानी का
पीडीएमसी की सेवाविस्तार के संकेत अध्यक्ष भैयासाहब देशमुख ने संस्था की आमसभा में दिए थे. उसी मुताबिक पीडीएमसी की 36 एकड जमीन का उपयोग कर्क रोग अस्पताल हेतु होगा. पीडीएमसी के चिकित्सकों तथा स्टॉफ के साथ अंबानी अस्पताल समूह के दल ने व्यापक चर्चा की. दो दौर की चर्चा तथा विजिट पश्चात प्रस्तावित अस्पताल की जगह का भी अवलोकन इस दल ने किया. बता दें कि इस दल में विशेषज्ञ डॉक्टर्स व प्रशासनिक अधिकारियों का समावेश रहा.
* अंबानी समूह व्दारा हरी झंडी
पीडीएमसी के प्रस्ताव को अंबानी अस्पताल ट्रस्ट ने ग्रीन सिग्नल दे दिया है. करार के अनुसार पीडीएमसी की जगह पर अंबानी समूह इमारत खडी करेगा. अनेक इमारतें होगी और उसमें उपचार के उपकरण व अन्य सामग्री भी रहेगी. सूत्रों की माने तो यह सब कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल ट्रस्ट उपलब्ध करवा रहा है. निश्चित ही अमरावती में कैंसर के मरीजों के लिए बहुत बडी सुविधा होने जा रही है. अंबानी समूह पहले भी विदर्भ के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सत्कार व अन्य तरह से सहायता कर चुका है.

Related Articles

Back to top button