परतवाड़ा में विवाह का एग्रीमेंट, वर-वध्ाू ने किए हस्ताक्षर
रिश्तों में मिठास रखने का प्रयास चर्चा में
परतवाड़ा/दि. २०- जुडवा नगरी में विवाह समारोह के अवसर पर वर-वध्ाू ने विवाह के एग्रीमेेंट पर हस्ताक्षर कर रिश्ते में मिठास रखने की गारंटी अतिथियों को दी. यह एग्रीमेंट शहर में चर्चा में रहा. हमारे बीच विवाद हुआ, तो भी हम एक दिन में विवाद निपटाएंगे, यह गारंटी वर-वध्ाू ने इस एग्रीमेंट के जरिए दी. अचलपुर के दीपक रामभाऊ काशीकर की सुपुत्री कस्तुरी और अमरावती के नारायणराव शंकरराव बाराहाते के सुपुत्र पीयूष का विवाह १३ मार्च को परतवाडा-अमरावती मार्ग के मंगल कार्यालय में हुआ. इस विवाह समारोह में विवाह मंडप में यह एग्रीमेंट दर्शनी स्थान पर देखने मिला. एग्रीमेंट में वध्ाू ने शॉपिंग के लिए जिद नहीं करूंगी. पति के मित्र घर पर आने के बाद उनके लिए खुद से हाथ से खाना बनाऊंगी ऐसा कहा है, वहीं वर ने वध्ाू का कहना मानने, वध्ाू की तथा उसके माता-पिता की सेवा करने की बात मंजूर की. अचलपुर के इतिहास में यह पहला करारनामा है. दोनो पक्ष के मेहमानों के लिए यह विवाह एग्रीमेंट लक्षवेधक रहा. इस एग्रीमेंट पर कस्तुरी और पीयूष ने सभी मेहमानों की साक्ष से हस्ताक्षर किए. रिश्तों में मिठास रखने का यह प्रयास चर्चा में रहा.