कृषि संजीवनी सप्ताह अंतर्गत कृषिपूरक व्यवसाय उत्साह से मनाया
शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन
अमरावती/ दि. 5 -श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्बारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला सलग्न श्री शिवाजी उद्यानिवद्या महाविद्यालय, अमरावती के उद्यानविद्या पदवी के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की ओर से गोपालपुर में कृषि संजीवनी सप्ताह अंतर्गत कृषिपूरक व्यवसाय तकनीकी ज्ञान दिवस उत्साह से मनाया गया.
पारंपरिक कृषि को उत्तम जोडधंधा के रूप में रेशम और मधु मख्खी पालन इस विषय की जानकारी किसानों को दी गई. इसका फायदा किसानों को उनके कृषि पूरक व्यवसाय के रूप में होकर जिससे उनकी आर्थिक आय बढने में मदद मिलेगी. विद्यार्थियों की ओर से परिसर के किसानों को विविध तकनीकी ज्ञान संबंध में जानकारी देकर उन्हे तकनीकी ज्ञान के क्या लाभ है यह समझाकर बताए.
इस अवसर पर शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के विद्यालय श्रेयस बरवट, यशवंत म्हाला, गौरव भगत, अथर्व बालापुरे, रोहन कोरडे, ऋत्विक ठाकरे, वृषभ डाहके, विशाल अंबाडकर, वरूण जाधव, संकेत देशमुख, ने किसानों को मार्गदर्शन किया.