अमरावतीमहाराष्ट्र

शिराला में कृषि दिन व चर्चासत्र का आयोजन

कृषि विभाग आपके द्वार कार्यक्रम

शिराला/दि.23-शिराला में कृषि विभाग तहसील कृषि अधिकारी अमरावती, उदाशी महाराज विश्वस्त के संयुक्त तत्वावधान में कृषि विभाग आपके द्वारा इस कार्यक्रम अंतर्गत कृषि दिन व चर्चासत्र का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एड.अरविंद देशमुख, डॉ. सुभाष देशमुख, प्रा. गजानन मदने, प्रगतिशील किसान विजयराव देशमुख, कृषि पर्यवेक्षक भूषण देशमुख, मंडल कृषि अधिकारी नीता कवाने, विश्वस्त ज्ञानेश्वर कोहले, अरूण शेलोरकर, स्वप्नील अंबुलकर आदि उपस्थित थे. सर्वप्रथम कृषि कीर्तन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. मार्गदर्शक डॉ. सुभाष गवई ने सोयाबीन व कपास सुधारित तकनीक के बारे में जानकारी दी. तथा प्रा. गजानन मदने ने तुवर, चना फसल संबंधी मार्गदर्शन किया. नीता कवाने ने कृषि व कृषि संबंधित योजनाओं की जानकारी देकर ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन योजना का लाभ लेने का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन कृषि सहायक मारोती जाधव ने किया. आभार महारूद्र संस्थान के अध्यक्ष व ग्रामविकास संगठन सचिव आकाश शेंडे ने माना. इस समय ग्रामविकास संगठन के उपजिला प्रमुख पवन पाटणकर, राजेश भोवालू, गोपाल कोहले, रामराव दहापुते, देवराव बावनकुले, डी.आर.वानखडे, आशीष उके उपस्थित थे.

Back to top button