अमरावती

श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय मेें मनाया कृषि दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन

अमरावती/दि.1 -डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्न तथा श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्बारा संचालित श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय यहां राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से स्व. वसंतराव नाईक की जयंती के उपलक्ष्य में कृषि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया.
सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले के हस्ते पूर्व कृषि मंत्री स्व. वसंतराव नाईक व कृषिरत्न डॉ. पंजाबराव देशमुख की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कार्यक्रम में विद्यार्थी प्रतिनिधि रोहित शेवाले ने स्व. बसंतराव नाईक के जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. वहीं सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी ने दोनों ही महापुरूषों की प्रतिमा को पुष्प अर्पित कर अभिवादन किया.
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले सहित डॉ. एस.एन. गावंडे, डॉ. समीर लांडे, प्रा. अनिल बंड, प्रा. निकम, प्रा. उलेमाले, प्रा. सविता कणसे, प्रा. शोभना टाले, डॉ. सोनाली देशमुख, डॉ. मीना कोचे व सभी विद्यार्थी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के हस्ते पौधारोपण किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रा. डॉ. सुलभा सरप ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने डॉ. नंदकिशोर खंडारे, प्रा. मनोज नवरे, डॉ. आरती चोरे, डॉ. प्रकाश साबले, डॉ. विक्रांत गौतम, प्रा. सौरभ इंगोले व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button