अमरावती/दि.14-डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला, संलग्नित पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय, अमरावती की छात्राओं ने किसानों को कृषि संबंधित ऐप्स की जानकारी दी. इन ऐप्स में इफको किसान, मेघदूत, दामिनी, एग्री ऐप आदि शामिल हैं. इन ऐप्स के माध्यम से किसान अपनी खेती के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इफको किसान ऐप के माध्यम से किसान विभिन्न कृषि संबंधी सलाह, बाजार मूल्य और मौसम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मेघदूत ऐप से किसानों को मौसम का सटीक पूर्वानुमान और संबंधित सलाह मिलती है. दामिनी ऐप के माध्यम से बिजली का पूर्वानुमान मिलता है, जिससे किसानों को बिजली गिरने से बचाव किया जा सकता है. एग्री ऐप से किसान विभिन्न कृषि संबंधित जानकारी और मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं. ऐसी जानकारी छात्राओं ने उपस्थित किसानों को दी और इन ऐप्स का उपयोग कैसे करना है, इसकी जानकारी दी और फायदे बताए. किसानों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इन ऐप्स के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने का आश्वासन दिया. यह प्रात्यक्षिक ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षण प्राप्त कर रही छात्राएं श्रेया दारोकर, सुहानी ब्राम्हणे, समीक्षा रामटेके, उन्नती चकोले और वैष्णवी भोरे ने प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल ठाकरे, उप प्राचार्य नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. श्वेता देशमुख, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. श्रद्धा देशमुख, विषय विशेषज्ञ हेमंतकुमार पवार और अन्य शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ.