अमरावतीमहाराष्ट्र

किसान हित में कार्य करेगी कृषि स्नातक संगठन

आने वाले समय में कार्यकारिणी विस्तार के साथ होगा एजेंडा निर्धारित

* नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विशाल बोरखडे ने कहा
अमरावती/दि.6 – किसानों की विविध समस्या हैं, जिनका निराकरण करना जरुरी है. अब तक कई संगठनाएं सक्रिय हुई हैं. लेकिन वह किसानों की उन्नति व प्रगति में साधक नहीं बनी हैं. देश के कृषि मंत्री रह चुके शरदचंद्र पवार के मार्गदर्शन में अब राष्ट्रवादी कांग्रेस कृषि स्नातक संगठन की स्थापना केवल और केवल किसान हित में कार्य करने के लिए हुई है. ऐसी जानकारी जिलाध्यक्ष विशाल बोरखडे ने दी.
स्थानीय जिला मराठी पत्रकार भवन में सोमवार को आयोजित प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष विशाल बोरखडे ने कहा कि, आने वाले समय में जिला संगठन द्वारा नैसर्गिक आपदा व्यवस्थापन के नियम व शर्तों में बदलाव कर फसलों को अधिकाधिक हर्जाना दिया जाये, फसल बीमा योजना की व्याप्ति बढाई जाये, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करें, किसानों की आर्थिक उन्नति के लिए समर्थन मूल्य बढाया जाये, जो पूरी तरह खर्च पर निर्भर होना चाहिए. रोजगार गारंटी योजना में मजदूरों को खेती के काम करने की सुविधा प्रदान करें, किसानों को कृषि साहित्य, बीज, खाद व औषधियों पर लगने वाले जीएसटी से राहत दी जाये, किसानों को खेती करते समय प्राणियों का अधिक खतरा होता है. ऐसे में किसी किसान की मृत्यु होने पर उसे शासन द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाये, किसानों के खेती की व्याप्ति को देखते हुए क्रेडिट कार्ड दिया जाये, ऐसी मांगों पर आने वाले समय में संगठन द्वारा आंदोलन कर शासन के समक्ष यह मुद्दे रखे जाएंगे, ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त किया.
प्रेसवार्ता में राज्य प्रमुख सुधीर राउत, विभाग प्रमुख हेमंत देशमुख, संगीता ठाकरे, एड. धनंजय तोडे, रोशन कडू, अभिजीत खारकर, अमित गावंडे, राहुल चौधरी, सतीश चरपे, नितिन सरोदे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button