अमरावतीमहाराष्ट्र

पाला व दुर्गापुर परिसर के किसानों का लाखों का कृषि साहित्य चोरी

महावितरण के 400 फुट तार भी चुराकर ले गए

* शातिर चोरों का कोई सुराग नहीं
अमरावती / दि.3– बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले मौजा पाला व दुर्गापुर परिसर के खेतों से किसानों का कृषि माल समेत साहित्य की आए दिन चोरी की घटना बढती जा रही है. हाल ही में परिसर के 8 किसानों के खेत से स्प्रिंकलर व अन्य साहित्य समेत लाखों रूपए का माल चोरी हो गया. साथ ही तीन शातिर चोरों ने महावितरण कंपनी के विद्युत पोल से 400 फुट तार भी चुरा लिए. मामले की शिकायत बडनेरा थाने में किसानों द्बारा की गई है. लेकिन अब तक आरोपियों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के मुताबिक मौजा पाला और दुर्गापुर परिसर में किसानों के खेत है. यहां के विजय मेटे नरेंद्र जोशी, भास्कर तिरपुडे, प्रदीप मेटे, जगतराव लेंडे, प्रमोद मेटकरी, अक्षय पटेल और राजेश सोलंके के खेत से किसी ने स्प्रिंकलर व अन्य साहित्य समेत महावितरण कंपनी के 400 फुट तार चुरा लिए. चोरी की यह घटना प्रकाश में आने के बाद संबंधित किसानों ने तत्काल बडनेरा थाने में शिकायत दर्ज की. वर्तमान में किसान रबी की फसलों को पानी देने में जुटे है. ऐसे में महावितरण के बिजली के खंबों पर से शातिर चोरों द्बारा तार चुरा लेने और खेत से स्प्रिंकलर चोरी हो जाने से किसानों को फसलों को पानी देना मुश्किल हो गया है. शिकायत दर्ज करने के बाद अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लग पाया है. किसानों ने तत्काल आरोपियों को पकडकर कडी कार्रवाई करने की मांग की है.

Related Articles

Back to top button