प्रतिनिधि/दि.२५ अमरावती-राज्य के सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग मंत्रालय द्वारा विगत १० जुलाई को जारी किये गये एक आदेशपत्र के चलते अमरावती कृषि उत्पन्न बाजार समिती के संचालक मंडल को २४ जनवरी २०२१ तक समयावृध्दि मिल गयी है. इस आदेशपत्र में कहा गया है कि, राज्य के जीतने भी कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में संचालक मंडल के चुनाव १० जुलाई से २४ जनवरी २०२१ तक होने है, उन्हें अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है और मौजूदा संचालक मंडल को ही अगले आदेश तक समयावृध्दि दी जाती है. बता दें कि, अमरावती फसल मंडी के संचालक मंडल का कार्यकाल आगामी १२ अक्तूबर को समाप्त होने जा रहा है और सामान्य परिस्थितियों में जुलाई माह तक फसल मंंडी में प्रशासक की नियुक्ती कर चुनावी प्रक्रिया शुरू होना अपेक्षित था. qकतु कोरोना के जारी संकट एवं लॉकडाउन संबंधी आदेशों के मद्देनजर सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा जारी किये गये आदेश के चलते यह पूरी प्रक्रिया मूल्तवी हो गयी है. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, विगत मार्च माह में कोरोना का संक्रमण फैलते ही सभी ग्रामपंचायतों व सहकारी संस्थाओं के चुनाव भी टाल दिये गये. बता दें कि, अमरावती फसलमंडी अंतर्गत ९० ग्रामपंचायतों व ८८ सहकारी संस्थाओं का समावेश होता है. जिनमें ३ हजार ५०० मतदाता संख्या है. इन ग्रामपंचायतों व सहकारी संस्थाओं के भी चुनाव फिलहाल स्थगित है. ज्ञात रहे कि, अमरावती फसल मंडी के संचालक मंडल में कुल १८ सदस्य चुने जाते है, जिसमें से ४ सदस्य ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र से, ११ सदस्य सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र से, २ सदस्य अडतीया व खरीददार निर्वाचन क्षेत्र से तथा १ सदस्य हमाल व मापारी निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाते है. ग्रापं निर्वाचन क्षेत्र में १५००, सहकारी संस्था निर्वाचन क्षेत्र में २०००, अडतीया व खरीददार निर्वाचन क्षेत्र में ११०० तथा हमाल व मापारी निर्वाचन क्षेत्र में ३५० मतदाता संख्या है. जिनके द्वारा अमरावती एमपीएमसी के १८ सदस्यीय संचालक मंडल का चुनाव होता है. अब यह चुनाव सहकार, पणन व वस्त्रोद्योग मंत्रालय द्वारा आगामी आदेश जारी होने के बाद लिया जायेगा.