अमरावती

एक दिन में 10 खेतों से कृषि सामग्री चोरी

वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सालोरा की घटना

अमरावती/ दि. 14- चोरों के इरादे इतने बुलंद हो चुके हे कि पुलिस द्बारा हर संभव प्रयास करने के बाद चोर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है. वलगांव पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम सालोरा में तो चोरों ने हद ही कर दी. एक ही दिन परिसर के 10 खेतों से कृषि सामग्री चुरा ली. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की है.
जानकारी के अनुसार उमेश गोवर्धनराव दिवान (52, ग्राम सालोरा बु.) ने वलगांव पुलिस थाने में दी शिकायत में बताया कि उनके खेत में 5 हजार का 50 फीट बोर केबल व एक ऑटो स्विच अज्ञात चोर ने चुरा लिया. इस तरह उमेश पंजाबराव ठाकरे के खेत में कुएं में लगा 9 हजार रूपए का केबल अशीष भुजंगराव दिवान की खेत से 3 हजार का 80 फिट केबल, प्रदीप श्यामराव दिवान के खेत में 5 हजार का 75 फिट केवल, अरूण सहदेवराव पवार के खेत से 4 हजार का 135 फिट केबल, नंदू गौरीहार के खेत से 11 हजार 500 रूपए का 280 फिट केबल, रामगोपाल यादव के खेत से 6 हजार रूपए का 150 फिट केबल, प्रवीण काशीकर के खेत से 1 हजार रूपए का 25 फिट केबल, बालासाहब रामकृष्ण किरकटे के खेत से 2 हजार 500 रूपए का 70 फिट बोर केबल, सदाशिव वामनराव कवाने के खेत से 8 हजार रूपए का 200 फीट केबल ऐसा कुल 53 हजार रूपए का 1 हजार 235 फिट केबल और 2 हजार का एक ऑटो स्विच सहित 55 हजार रूपए का माल चुरा लिया, इस शिकायत पर पुलिस ने दफा 379 के तहत अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की है.

 

Back to top button