अमरावती

किसानों का कृषि दूत विद्यार्थियों ने किया मार्गदर्शन

श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय का उपक्रम

अचलपुर प्रतिनिधि/दि.३ – अचलपुर तहसील के किसानों के खेतों में जाकर श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के कृषि दूत विद्यार्थियों ने मार्गदर्शन किया. अचलपुर तहसील अंतर्गत आने वाले धोतरखेडा ग्राम के किसानों को कीटनाशक औषध किस तरह तैयार की जाती है और उसका छिडकाव किस प्रकार किया जाए, इसका प्रात्याशिक कर दिखाया गया. इस प्रकार कीटनाशक लेते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए.
श्री शिवाजी उद्यान विद्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के नेतृत्व मे कार्यक्रम प्रभारी मीरा ठोके, कृषि कीट शास्त्र विभाग की कल्पना पाटील के मार्गदर्शन में किसानों को प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें प्रात्याशिक कर दिखाया गया और कीटनाशक के छिडकाव में सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए. इस समय विद्यार्थी यश खरडे ने भी मार्गदर्शन किया यह आयोजन धोतरखेडा के किसान अमोलचंद सोनार के खेत में किया गया था. जिसका लाभ किसानों ने लिया .

 

Back to top button