अमरावती

कृषि प्रक्रिया ब्याज सहूलियत योजना का किसानों को लाभ दें

कार्यशाला में जिलाधिकारी ने दिये निर्देश

अमरावती-/दि.11 एग्री इन्फ्रास्टक्चर फंड अंतर्गत कृषि प्रक्रिया उद्योग के लिए कर्ज प्रक्रिया में किसान बंधुओं को ब्याज सहूलियत दी जाती है. जिसका जिले के अधिकाधिक किसानों को लाभ दिलवाया जाये, ऐसा प्रतिपादन जिलाधिकारी पवनीत कौर ने किया.
जिलाधिकारी कार्यालय में कृषि विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में वे बोल रही थी. इस समय जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल खर्चान, कृषि विभाग के विविध अधिकारी एवं किसान गट, महिला गट आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इस समय जिलाधिकारी ने कहा कि खेतमाल पर प्रक्रिया कर उसकी बिक्री व विपणन किये जाने पर मुल्यवर्धन होने से किसान बंधुओं को लाभ होता है. जिसके चलते फंड अंतर्गत 3 प्रतिशत ब्याज सहूलियत दी जाती है. जिसका अधिकाधिक किसान बंधुओं को लाभ मिले, इसके लिए सभी ओर प्रचार करने, सभी के समन्वय से यह योजना व्यापक स्वरुप में चलायी जाये, ऐसे निर्देश इस समय जिलाधिकारी ने दिये.

Related Articles

Back to top button