अमरावती

कृषि संजीवनी अभियान 1 जुलाई तक

कृषि विभाग द्वारा किसानों से सहभागी होने का आवाहन

अमरावती/दि.25– स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त अमरावती संभाग में 25 जून से 1 जुलाई 2022 इस कालावधि में कृषि संजीवनी अभियान चलाया जा रहा है.
इस अभियान के अंतर्गत सभी कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी किसानों के खेतों में जाकर विविध फसलों की बुआई तकनीकी ज्ञान, प्रशिक्षण, खेती शाला, बीज प्रक्रिया, खाद कीटनाशक का इस्तेमाल, खेतीपूरक व्यवसाय तकनीकी ज्ञान आदि विषयों पर मार्गदर्शन किया जा रहा है. इस अभियान में रिसोर्स फार्मर, कृषि विज्ञान केंद्र विद्यापीठ के शास्त्रज्ञ भी सहभागी हैं. इस बार के खरीफ मौसम को सफल बनाने के लिए अभियान द्वारा प्रयास किया जाएगा. इस अभियान में सभी किसान बंधुओं से सहभागी होकर नये तकनीकी ज्ञान को अमल में लाने का आवाहन किया गया है.
अभियान में एक सप्ताह में हर रोज गांव बैठकें, प्रात्यक्षिक, खेती शाला, प्रशिक्षण ऑनलाईन चर्चासत्र का आयोजन किया गया है. जिसके अंतर्गत 25 जून को एकात्मिक कपास व सोयाबीन फसल की उत्पादकता बढ़ाने व मुल्यसंकल विकास कार्यक्रम, 26जून को पौष्टिक अंकुरित अनाज दिन,, 27 जून को महिला कृषि तकनीकी ज्ञान सक्षमीकरण दिन, 28 जून को खाद बचत दिन, 29 जून को प्रगतशील किसानों से संवाद दिन, 30 जून को खेतीपूरक व्यवसाय तकनीकीज्ञान दिन एवं 1 जुलाई को स्व. वसंतराव नाईक की जयंती निमित्त कृषि दिन का आयोजन कर अभियान का समापन किया जाएगा.
इस तरह से पूरे सप्ताहभर विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर अभियान पूरा किया जाएगा. विभाग के सभी किसानों से कृषि संजीवनी अभियान मे बड़ी संख्या में सहभागी होकर लाभ लेने व नये तकनीकी ज्ञान का इस्तेमाल कर अपनी आय बढ़ाने का आवाहन विभागीय कृषि सहसंचालक के.एस. मुले ने किया है.

Related Articles

Back to top button