अमरावती

शासन की नीति के विरोध में तीन दिवस कृषि सेवा केंद्र बंद

नांदगांव पेठ में कृषि केंद्र बंद को समर्थन

नांदगांव/दि.3– महाराष्ट्र शासन ने कृषि निविष्ठा बिक्री करनेवाले चालकों पर लगाए गये प्रस्तावित विधेयक क्रमांक 40, 41,42, 43 व 44 में जाचक नियमों का विरोध करने के लिए प्रस्तावित पांचों कानून रद्द करने के लिए निषेध के रूप में 2 से 4 नवंबर तक नांदगांव पेठ मेंं सभी कृषि केंद्र दुकाने बंद रख शासन की नीति को आव्हान दिया.

जिसके कारण जिले में कृषि केंद्र संचालकाेंं ने शासन की नीति के विरोध में बंद का ऐलान किया है. जिसमें नांदगांव पेठ में योगेश एग्रो, रिध्दी कृषि सवा केंद्र, माउली कृषि सेवा केंद्र, अनंत अग्रो एजन्सी, मंदार अ‍ॅग्रो एजन्सी कृषि सेवा केंद्र के संचालकों ने अपनी प्रतिष्ठा बंद रखकर बंद को समर्थन दिया है. कृषि सेवा केंद्र की मांग के संदर्भ में शासन तत्काल निर्णय ले, ऐसी मांग योगेश अग्रवाल, आनंद मानेकर, मंगेश आवारे, अनंत शेंदरकर, सुनील आखरे ने की है.

 

Related Articles

Back to top button