अमरावती

जिले के कृषि सेवा केंद्र कल से होंगे शुरु

सुबह 7 बजे दोपहर 2 बजे तक खरीदी-बिक्री को अनुमति

  • किसानों की मांग पर जिला प्रशासन ने की गाइडलाइन जारी

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२०कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन द्बारा संपूर्ण जिलेभर में कडा लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसी बीच मानसून के पहले किसानों पर संकट के बादल मंडराते दिखाई दे रहे थे. लॉकडाउन के चलते जिलेभर के कृषि केंद्र बंद किए जाने के कारण किसानों को खाद, बीज व अन्य साहित्य खरीदने में परेशानी उठानी पड रही थी. साथ ही कृषि उपजमंडियां भी बंद कर दी गई थी जिसको लेकर स्थानिक किसानों व कृषि उपजमंडी द्बारा सब्जी, फल, अनाज व कृषि केंद्र खोले जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई थी.
किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस संदर्भ में बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से सकारात्मक निर्णय लेते हुए कल 21 मई से कृषि सेवा केंद्र को अनुमति दे दी गई है. इस संदर्भ में जिला प्रशासन द्बारा गाइडलाइन भी जारी की गई है. जिसमें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक कृषि सेवा केंद्रो को अनुमति दी गई है. इसक अलावा कृषि उपज मंडियों को स्थानीय स्तर पर समय के भीतर नियोजन करने के आदेश जिला प्रशासन द्बारा जारी किए गए है.
विगत दो दिनों पूर्व कृषि उपज मंडी के सचिव द्बारा जिलाधीश शैलेश नवाल को निवेदन सौंपा गया था. जिसमें कृषि उपज मंडी के अंतर्गत फल, सब्जी व अनाज बाजार शुरु करने की मांग की गई थी. जिसमें कृषि उपज मंडियों को भी अनुमति दी गई. कृषि उपज मंडियों को स्थानीय स्तर पर नियोजन करना होगा साथ ही अनावश्यक भीड न बढे इस बात का भी ध्यान रखना होगा. कृषि उपज मंडी में भीड न हो इसके लिए किसानों को पूर्व टोकन दिए गए है. जिसमें टोकन प्राप्त किसानों को ही मंडी में प्रवेश दिया जाएगा.

  • कडाई से नियमों का पालन करना होगा

जिला प्रशासन द्बारा जिले के कृषि सेवा केंद्रों को अनुमति दे दी गई है. कृषि सेवा केंद्र व कृषि औजार की दूकानें, कृषि सामग्री संबंधित दूकानें, कीटकनाशक बिक्री केंद्र आदि सभी सेवा केंद्रों को कडाई से नियमों का पालन करना होगा. यह सभी अधिकतर घर पहुंच सेवा देने का प्रयास करे. ग्राहकों की भीड दूकानों पर न होने से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे. कृषि सेवा केंद्रों पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाए, शासन द्बारा दिए गए सभी नियमों का कडाई से पालन करे, उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. जिले के कृषि सेवा केंद्र कल से होंगे शुरु

 

 

Related Articles

Back to top button