अमरावती

कृषि विद्यार्थियों को मिला रोजगाराभिमुख अद्यावत कौशल्य

विभागीय सक्सेस रीडिफाइनड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

अमरावती/दि.13-डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला अंतर्गत विद्यार्थी कल्याण विभाग के सहयोग से सक्सेस रीडिफाइनड सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम अमरावती विभाग के 6 कृषि महाविद्यालयों में आयोजित किया गया.कार्यक्रम का समापन शुक्रवार11मईको किया गया. इस समापन कार्यक्रम में अध्यक्ष के रुप में डॉ. समीर लांडे व प्रमुख अतिथि के रुप में शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्रा. सी. एम. देशमुख आदि उपस्थिथ थे.
तीन दिवसीय प्रशिक्षण में रुबिकॉन स्किल डेवलपमेंट प्रा. लि. पुणे इस कंपनी के तज्ञ मार्गदर्शक निखिल प्रधान, पिंकी खंडेलवाल, लीना सोइनदे व हरविंदर झगड़े ने मार्गदर्शन किया. इस प्रशिक्षण में शिवाजी कृषि महाविद्यालय के डॉ. दीपक पाडेकर ने कार्यक्रम की सफलतार्थ परिश्रम किया. इसमें उन्हें शिवाजी उद्यान विद्या महा. के प्रा. दिनेश देशमुख, शिवाजी कृषि जैवतंत्रज्ञान महाविद्यालय के डॉ. पंकज वानखडे, वसुधाताई देशमुख अन्नतंत्रज्ञान महाविद्यालय के प्रा. उदय देशमुख व डॉ. करण देशमुख, प्रा. स्वाती देशमुख एवं पी.आर. पोटे कृषि महाविद्यालय के प्रा. नितेश चौधरी ने सहयोग किया.
अध्यक्षीय भाषण में डॉ. समीर लांडे ने संपूर्ण कार्यक्रम की समीक्षा ली. कार्यक्रम का प्रास्ताविक प्रा. डॉ. दीपक पाडेकर ने व संचालन प्रा. डॉ. पंकज वानखते तथा आभार प्रदर्शन प्रा. स्वाती देशमुख ने किया.
रुबिकॉन स्किल डेवलपमेंट कंपनी ओर से आयोजित की गई तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत 9 मर्ई से श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नंदकिशोर चिखले की अध्यक्षता में हुई, उदघाटक के रुप में डॉ. संदीप हाडोले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button