अमरावती

जालनापुर में कृषि छात्रों ने किया किसानों का मार्गदर्शन

तिवसा के कृषि महाविद्यालय का स्तुत्य उपक्रम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.८ – डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्नित तिवसा स्थित कृषि महाविद्यालय में सातवे सत्र के कृषि विद्यार्थियों ने ग्रामीण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जालनापुर गांव जाकर किसानों का उनके खेतों में मार्गदर्शन किया. साथ ही गुलाबी इल्लियों का संक्रमण शुरू होने पर उन्हें नियंत्रित करने और कीटनाशक दवाईयों के छिडकाव हेतु आवश्यक जानकारी दी. इसके साथ ही किसानों को qनबोली अर्क तैयार करने के बारे में जानकारी देते हुए फसलों की वृध्दि एवं देखरेख के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन किया. इस उपक्रम हेतु कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य ए. आर. कदम तथा रावे कार्यक्रम अधिकारी एच. वी. पवार ने कृषि विद्यार्थियों को आवश्यक सहयोग किया तथा आयोजन की सफलतार्थ कृषि विद्यार्थी चेतन गजानन पोहोकार ने महत प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button