अमरावती

कृषि उपज मंडी सभापति सतीश धोंडे व सुधीर घोम प्रहार में

राज्यमंत्री कडू की कार्यशैली से प्रभावित होकर लिया प्रवेश

अमरावती/दि.26 – कांग्रेस नेता तथा चांदूर बाजार कृषि उपज मंडी के सभापति सतीश धोंडे तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनराज घोम के पुत्र सुधीर घोम जो फिलहाल सेवा सहकारी संस्था के सदस्य है. दोनो ही नेताओं ने राज्यमंत्री बच्चू कडू की कार्यशैली से प्रभावित होकर प्रहार जनशक्ति पार्टी में प्रवेश लिया और राज्यमंत्री कडू के साथ मिलकर जनता के काम करने का संकल्प लिया.
दोनो ही नेताओं का राज्यमंत्री बच्चू कडू ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया. इस अवसर पर प्रहार किसान संगठन के जिला प्रमुख मंगेश देशमुख, पार्षद श्याम मालू, प्रफुल्ल नवघरे, विष्णु घोम, उज्वल धोंडे, राहुल धोंडे, सुजीत धोंडे, राजू पाटिल, प्रहार जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष छोटू महाराज वसू, अमरावती शहर अध्यक्ष बंटी रामटेके, शहर संपर्क प्रमुख गोलू पाटिल, गोलू ठाकुर, सुनील मोहोड आदि उपस्थित थे.

Back to top button