कृषि पदविका छात्रों ने पूर्व अर्थमंत्री को सुनाई अपनी व्यथाएं
शिक्षा परिषद की दोहरी भूमिका पर छात्रों ने जताई आपत्ति
अमरावती/प्रतिनिधि दि.३ – कृषि तंत्रनिकेतन के छात्रों को पढाई से वंचित रखा जा रहा हेै. इसी पार्श्वभूमि पर पूर्व अर्थमंत्री तथा विधायक सुधीर मुनगंटीवार आगे आये है. उन्होंने कृषि मंत्री दादा भुसे को फोन कर छात्रों की समस्याएं सुलझाने की मांग की है. हाल ही में भाजपा प्रदेश सचिव सोपान कन्हेरकर ने सुधीर मुनगंटीवार से मुलाकात की थी. इस समय विद्यार्थियों पर होने वाले अन्याय का पहाडा मुनगंटीवार के सामने पढा था. उन्होंने बताया कि कृषि तंत्रनिकेतन 2018-21 बैच के छात्रों को कृषि पदवी के पहले व दूसरे वर्ष के लिए प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. कक्षा 10वीं के बेस पर पदविका पाठ्यक्रम को प्रवेश लेने पर उनकी पढाई में बाधाएं निर्माण होगी. कृषिमंत्री व एमसीएईआर पर छात्रों ने नाराजगी जताई है. जिसकी दखल लेकर सुधीर मुनगंटीवार ने कृषि मंत्री दादा भुसे से सीधे संपर्क कर ठाकरे के होने वाले नुकसान को टालने का व छात्र हित का निर्णय लेने की मांग की. जिसपर कृषि मंत्री ने उनको सकारात्मक आश्वासन दिया.