अमरावती/दि.31 – वर्तमान में कृषि उत्पन्न बाजार समिति के खरेदीदार व बिक्रेते मार्च एंडिंग में व्यस्त हो गये है. जिसके चलते सभी आर्थिक व्यवहार के खातों को दुरुस्त करने का काम व्यापारी कर रहे है. जिससे कृषि उपज मंडी के व्यवहार प्रभावित हो गये है. अब आगामी सोमवार से ही कृषि उपज मंडी का कामकाज पटरी पर आएगा, ऐसा कृषि उपज मंडी के सचिव ने बताया.
वित्तीय वर्ष की समाप्ति के कारण कृषि उपज मंडी के सभी खरेदीदार, आडतिया व व्यापारियों को अपना हिसाब-किताब निपटाना पड रहा है. इसमें से पुराने व नये वित्तीय व्यवहार की जांच कर सभी बकाया निरंक करने के लिए व्यापारियों ने व्यापार बंद रखा है. बैंकिंग के मामले भी निपटाये जाने है. जिससे और एक दो दिन तक सभी व्यापारी मार्च एंडिंग निपटाने में व्यस्त रहेंगे, ऐसी जानकारी कृषि उपज मंडी के सचिव दिपक विजेकर द्बारा दी गई. मार्च एंडिंग के चलते सभी व्यापारी व आडतिया व्यस्त रहने से किसान वर्ग सोमवार के बाद ही अपना माल बेचने के लिए लाये, यह अपील भी कृषि उपज मंडी प्रशासन द्बारा की जा रही है.