अमरावती

देऊरवाड़ा में कृषि दिन उत्साह से मनाया

गांव में प्रभातफेरी के साथ ही चित्रकला स्पर्धा हुई

देऊरवाड़ा/दि.8– पी.आर.पोटे पाटील एजुकेशन एंड वेल्फेअर ट्रस्ट अमरावती द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नित पी.आर. पोटे पाटील कृषि महाविद्यालय अमरावती के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने ग्रामीण कृषि जागरुकता कार्यानुभव कार्यक्रम अंतर्गत देऊरवाड़ा के व्यंकटेश विद्यालय में उत्साह के साथ कृषि दिन मनाया. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में विद्यालय के मुख्याध्यापक एस.डी.काले व शिक्षक सुने सर, शिंदे मैडम, पोटे मैडम व देऊरवाडा गांव के पुलिस पाटील अतुल भोंगाडे उपस्थित थे.
कार्यक्रम की शुरुआत वृक्षारोपण कर की गई. पश्चात किसानों को कृषि दिन का महत्व समझाने वाली प्रभात फेरी गांव में निकाली गई. कृषि दिन निमित्त महाविद्यालय में चित्रकला स्पर्धा आयोजित की गई थी व प्रमुख अतिथियों के हाथों विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए गए. कार्यक्रम में प्राध्यापक हेमंतकुमार पवार व प्रा. सागर चौकस्कर ने भेंट दी. ग्रामीण कृषि जागरुकता कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों को महााविद्यालय के प्राचार्य डॉ.वैभव लाजुरकर,उप प्राचार्य प्रा. नितेश चौधरी, कार्यक्रम समन्वयक प्रा. राहुल कलसकर, कार्यक्रम अधिकारी प्रा. हेमंतकुमार पवार, प्रा. श्वेता देशमुख, प्रा. श्रद्धा देशमुख, प्रा. डॉ. अर्चना बेलसरे का मार्गर्शन मिल रहा है. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटील व कृषि महाविद्यालय के संचालक डॉ. डी.टी. इंगोले ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी.

Related Articles

Back to top button