अमरावती

फसल स्पर्धा में सहभागी होने का कृषि विभाग ने किया आवाहन

अमरावती/दि.3– राज्य में फसलों का उत्पादन बढाने के लिए विविध क्षेत्र में किसानों की ओर से विविध प्रयोग किए जाते है. जिससे उत्पादन में वृध्दि की जा सकती है. ऐसे प्रयोगशील किसानों को मिली उत्पादकता संबंध में प्रोत्साहन देकर गौरव करने पर उनकी उत्पादकता में वृध्दि की जासकती है. ऐसे प्रयोगशील किसानों को मिली उत्पादकता संबंध में प्रोत्साहन देकर गौरव करने पर उनकी इच्छाशक्ति , मनोबल में वृध्दि होकर और उम्मीद से नये-नये अपडेट तकनीकी ज्ञान का उपयोग किया जायेगा. जिसके कारण कृषि उत्पादन में जोर देने के लिए किसानों का योगदान मिलेगा तथा उनके मार्गदर्शन परिसर मेंं अन्य किसानों का  राज्य के कुल उत्पादन में अधिक वृध्दि होगी. यह उद्देश्य रखकर राज्य अंतर्गत फसल स्पर्धा योजना चलाई जायेगी.

रब्बी फसल अंतर्गत जवार, गेहूं, चना, करडई व जवस ऐसी कुल 5 फसल स्पर्धा में है. स्पर्धा में भाग लेने के लिए किसानों के पास स्वयं की जमीन होना आवश्यक है तथा वह जमीन का उपयेाग स्वयं ही करना आवश्यक है. स्पर्धा में भाग लेेेनेवाले किसान एक ही समय एक से अधिक स्पर्धा मेें भाग ले सकते है, ऐसा आवाहन कृषि विभाग ने किया है.

Related Articles

Back to top button