
* गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में अपराध दर्ज
अमरावती /दि.9– कृषि विभाग पथक ने गुप्त सूचना के आधार पर वेलकम प्वॉईंट पर कल 8 मई को नकली कपास बीज की एक बोरी जब्त की. पुलिस और कृषि विभाग का कहना है कि, आरोपी को पकडे जाने की भनक लग गई और वह माल छोडकर भाग खडा हुआ. कृषि महकमों की शिकायत पर गाडगे नगर थाने में अपराध दर्ज किया गया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि विभाग के पथक को गुप्त सूचना मिली थी कि, वेलकम प्वॉईंट पर एचटीबीटी कपास के बोगस बीज कोई लेकर आने वाला है. गुप्त सूचना के अनुसार कृषि सहसंचालक राजेश जानकर, विभागीय गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी उद्धव भायेकर, कृषि अधिकारी पसं अमरावती प्रवीण खर्चे, मुहिम अधिकारी अमरावती विराज देशमुख, जिला गुणवत्ता अधिकारी संजय पाटिल, उद्धव भायेकर ने जाल बिछाया. आरोपी संदिग्ध अवस्था में दो बोरे लेकर खडा दिखाई दिया. उससे पूछताछ करते ही वह भाग खडा हुआ.
बैग की जांच करने पर एचटीबीटी के गैर मान्य 100 पैकेट कपास बीज पकडे गये. जिसकी कीमत सवा लाख रुपए बतायी गई है. पैकेट पर कंपनी का नाम नहीं है. जबकि दिव्य शक्ति सीड्स गुजरात का माल होने का पता चला है. पुलिस ने तीनों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया है. बीज कानून 1955, कपास बीज अधिनियम 2009 और कपास नियंत्रण कानून 2015 अंतर्गत मामले दर्ज किये गये है.