अमरावतीविदर्भ

श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय के कृषि दूतों ने किया मार्गदर्शन

किसानों को दी फसलों पर सुरक्षित छिडकाव किए जाने की जानकारी

अमरावती/दि.११ – इस साल से कृषि विद्यापीठ में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को ग्रामीण उद्योजकता जागृति विकास योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों के साथ कार्य करने व उन्हें मार्गदर्शन करने के लिए कहा गया था. जिसके अनुसार श्री शिवाजी शिक्षण संस्था द्वारा संचालित व डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला से संलग्नीत श्री शिवाजी उद्यानविद्या महाविद्यालय की छात्रा स्नेहा ढोके ने वडगांव माहोरे के किसानों को छिडकाव करते समय सावधानी बरतने के निर्देश दिए. उसी प्रकार गांव के सार्वजनिक स्थल पर शासकीय योजनाओं का फलक भी लगाया गया और किसानों को योजनाओं की जानकारी दी गई. यह कार्यक्रम श्री शिवाजी उद्यान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शशांक देशमुख के नेतृत्व में लिया गया था. जिसमें कार्यक्रम प्रभारी प्रा. मीरा ठोके, प्रा. शीतल चितोडे, प्रा. कल्पना पाटील, प्रा. निलेश फुटाणे, प्रा. जयश्री कडू, प्रा. अनिल बोंडे, प्रा. निरज निस्ताने, प्रा. हरीश फकाले ने भी मार्गदर्शन किया.

Related Articles

Back to top button