
* परेड मैदान पर ली सलामी गारद
* 66 वां महाराष्ट्र दिन उत्साह से
अमरावती/ दि. 1 -खेतीबाडी ही हमारे राज्य की अर्थव्यवस्था की रीढ है. प्रदेश में किसानों का उत्पन्न बढाने, उन्हें आर्थिक सुरक्षा के लिए शासन महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यान्वित कर रहा है. शासन का प्रमुख उद्देश्य किसानों को अर्थसंपन्न करना है. यह बात प्रदेश के शालेय शिक्षा मंत्री दादा भूसे ने कही. वे आज सबेरे पुलिस परेड ग्राउंड पर महाराष्ट्र वर्धापन दिवस के मुख्य शासकीय समारोह में ध्वजारोहण पश्चात बोल रहे थे.
इस समय विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघला, एसआईजी रामनाथ पोकले, जिलाधीश सौरभ कटियार, सीपी नवीनचंद्र रेड्डी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा, मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे आदि उपस्थित थे. इसी प्रकार शिवसेना के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे थे.
2.75 लाख किसानों को 165 लाख
संबोधन से पहले भूसे ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मृत पर्यटकों को श्रध्दांजलि अर्पित की. उपरांत कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में 2.75 लाख किसानों को जिले में 1.65 करोड की सहायता अब तक दी जा चुकी है. उसी प्रकार गोपीनाथ मुंडे किसान दुर्घटना सानुग्रह अनुदान योजना में भी जिले के 86 किसानों को 1 करोड 70 लाख रूपए मंजूर किए गये हैं.
दादा भूसे ने कहा कि शासन ने पारदर्शी और गतिमान नीतियां अपना रखी है. सर्व साधारण लोगों को शासकीय सेवा का लाभ दिलाने छत्रपति शिवाजी महाराज समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है. राज्य शासन ने 100 दिनों का एक्शन प्लॉन बनाकर उसे क्रियान्वित किया है. जिलाधिकारी कार्यालय में संवाद प्लेटफार्म तैयार किया गया है. नागरिक अपनी समस्याएं इस प्लेटफार्म पर रख सकते हैं.
दादा भूसे ने महायुति सरकार के विभिन्न प्रकल्पों के जिले में दिए गये लाभ के आंकडे इस समय दिए. उन्होंने बताया कि आगामी 15 अगस्त तक प्रदेश के सभी शासकीय सेवा ऑनलाइन कर दी जायेगी. उन्होंने सेवा गारंटी विधेयक के 10 वर्ष पूर्ण होने का उल्लेख किया. अमरावती के मिशन 28 मेलघाट उपक्रम को महिला व बाल संरक्षक का उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार प्राप्त होने का जिक्र भी दादा भूसे ने किया. उन्होंने बताया कि अमरावती विमानतल ऑपरेटिव हो गया है. शीघ्र ही बडा पायलट प्रशिक्षण केन्द्र शुरू होनेवाला है. शहर में चिकित्सा महाविद्यालय शुरू हो गया है. यह अमरावती की उपलब्धियां है. उन्होंने शालाओं में बुनियादी सुविधाओं पर राज्य शासन का बल रहने की जानकारी दी और यह भी बताया कि मराठी भाषा को बराबर गौरव दिया जा रहा है.
* औगड, ओगले, ठाकरे, अनवर सम्मानित
कैबिनेट मंत्री दादा भूसे के हस्ते शासन की विभिन्न सेवाओं, विभागों में जोरदार काम करनेवाले व्यक्तियों का सत्कार किया गया. उनमें गोल्डन ऐरो परीक्षा में सफल श्रृतिका औगड, उन्नति ओगले, ईमानदारी और लगन के लिए अक्षय पंत, फायरमैन योगेश ठाकरे, लीडिंग फायरमैन सै. अनवर सै. अकबर, अवैध गौण खनिज विरूध्द कार्रवाई करनेवाली महिला अधिकारी प्रीति ठाकरे, सीपी कार्यालय के दिनेश नेमाडे, अली खुर्शीद, विनोद सिंह, संगीता सिरसाम का समावेश रहा. मंत्री महोदय ने परेड का निरीक्षण किया. परेड उपविभागीय पुलिस अधिकारी शिवम विसापुरे, अतिरिक्त पुलिस निरीक्षक श्रीधर गुलसुंदरे ने नेतृत्व किया. संचालन गजानन देशमुख ने किया.
* 10273 घरों में सौर उर्जा
जिले में सूर्य घर योजना को शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अब तक 10273 घरों की छत पर सौर उर्जा पैनल लगाए गये हैं.. जिससे 43.73 मेगावॉट बिजली क्षमता बढी है.