अमरावतीमुख्य समाचार

कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार आज से जिला दौरे पर

साद्राबाडी के किसान के घर एक दिन बितायेंगे

* खेत में जाकर किसानों से भी करेंगे चर्चा
अमरावती/दि.31- किसानों की समस्याओं व दिक्कतों को जानने के लिए राज्य के कृषि विभाग द्वारा 1 सितंबर से 30 नवंबर तक राज्य में सभी पदाधिकारियों व अधिकारियों के लिए एक दिन अलग-अलग क्षेत्र के किसानों के घर जाकर रहने और गांव के किसानों से संवाद साधने का उपक्रम शुरू किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ राज्य के कृषिमंत्री अब्दुल सत्तार द्वारा कल गुरूवार 1 सितंबर को सुबह 9 बजे धारणी तहसील के साद्राबाडी में किया जायेगा. जिसके तहत मंत्री अब्दुल सत्तार का आज बुधवार 31 अगस्त को सुबह 11 बजे साद्राबाडी निवासी किसान दत्तात्रय पटेल के निवास स्थान पर आगमन हुआ. जहां पर वे आज पूरा दिन रूकेंगे और यहीं पर रात्री विश्राम भी करेंगे.
पश्चात कल 1 सितंबर को सुबह 9 बजे पटेल के खेत पर उपस्थित रहकर क्षेत्र के किसानों के साथ चर्चा करते हुए उनकी समस्याओं व दिक्कतों को लेकर चर्चा करेंगे. साथ ही शाम 5 बजे धारणी पंचायत समिती कार्यालय के सामने सिविल लाईन्स में 10 हजार किसान उत्पादक केंद्र स्थापित करने की योजना का उद्घाटन करते हुए ताप्ती पुत्र जैविक खेती मिशन किसान उत्पादक कंपनी के कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे. इसके साथ ही क्षेत्र में कई योजनाओं का शुभारंभ करते हुए शाम 7 बजे वे धारणी से रवाना होंगे.

Related Articles

Back to top button