कृषि मंत्री दादाजी भुसे का अमरावती जिला दौरा
शुक्रवार को आगमन

अमरावती/ दि.27 – राज्य के कृषिमंत्री दादाजी भुसे का शुक्रवार को अमरावती जिले में आगमन हो रहा है. जिसमें उनका दौरा इस प्रकार है. शुक्रवार सुबह 5.50 बजे उनका बडनेरा रेल्वे स्थानक पर आगमन होगा, वहां से शासकीय वाहन से अमरावती विश्रामगृह की ओर 6.15 पर पहुंचेंगे. यहां उनका समय आरक्षित किया गया है. सुबह 9.30 बजे जिला नियोजन सभागृह जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित करेंगे और 12.45 बजे शासकीय विमान से नागपुर की ओर रवाना होंगे.