कृषि कार्यालय ने भाऊसाहेब देशमुख की जयंती को भूला दिया
अंजनगांव सुर्जी कृषि कार्यालय में खेद व्यक्त किया जा रहा
अंजनगांव सुुर्जी/दि.३०– स्वतंत्र भारत के पहले कृषिमंत्री की २७ दिसंबर को १२३ वीं जयंती उत्साह से मनाई गई. जिसका समावेश सभी शासकीय, निमशासकीय कार्यालय में भी है. किंतु जिनके नाम में ही कृषि कार्यालय है, उस अंजनगांव तहसील के कार्यालय में भाऊसाहेब की जयंती उत्साह से न मनाने के कारण खेद व्यक्त किया जा रहा है.
इस महामानव की जयंती व पुण्यतिथि पर सभी कार्यालय में उनके फोटो को हार पहनाकर व उनके जीवन पर प्रकाश डालकर मनाई जाती है. अमरावती जिले के तीन महापुरूषों की जयंती, पुण्यतिथि सभी देशभर में उत्साह से मनाई जाती है. संत गाडगेमहाराज, राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज और देश के पहलेे कृषिमंत्री भाऊसाहेब पंजाबराव देशमुख की जयंती उत्साह से मनाई जाती है. परंतु सभी ओर भाऊसाहेब की जयंती उत्साह से मनाते है लेकिन अंजनगांव कृषि कार्यालय ने भाऊसाहेब की जयंती को भूला दिया है. इस संबंध में आश्चर्च व्यक्त किया जा रहा है. देश के पहले कृषि मंत्री भाऊसाहेब की जयंती होने की जानकारी कृषि विभाग को न हो इससे बड़ी चिंताजनक बात क्या हो सकती है. ऐसी प्रतिक्रिया तहसील के नागरिको मेें व्यक्त की जा रही है. शासन ने इस कार्यालय पर सामूहिक कार्यवाही करने की मांग की जा रही है.
इस संदर्भ मेें कृषि अधिकारी मनोहर कोरे ने पूछने पर बताया कि यह जयंती उत्साह से न मनाकर साधारण तरीके से मनाई गई.