अमरावतीमहाराष्ट्र

पुष्पक खापरे को एग्रोविजन किसान फलोत्पादन अवार्ड

नागपुर में सम्मान समारोह

चांदूर बाजार/दि.27-कृषि क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले किसानों को ऍग्रोव्हिजन में अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है. इस अवर्ष भी पुष्पक खापरे को उक्त पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. सम्मानपत्र, नकद रकम, और गौरवचिह्न ऐसा पुरस्कार का स्वरूप था. पुरस्कार के गु्रप में सोयाबीन, दुग्धोत्पादन, रेशीम खेती/मधुमक्खी पालन, बेस्ट एक्सटेंशन वर्कर केवीके गट, फलोत्पादन गट ऐसे पांच पुरस्कार दिए गए. मध्य भारत की सबसे बडी कृषि प्रदर्शनी के रूप में परिचत ग्रोवीजन पी डी के व्ही मैदान दाभा नागपूर में समारोह का आयोजन का आयोजन किया गया था. इस समारोह में चांदूर बाजार के पुष्पक खापरे को ग्रोविजन प्रगतिशील किसान 2024 फलोत्पादन पुरस्कार ऍग्रो विजन के मुख्य प्रवर्तक व केंद्रीय मार्ग विकास परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों दिया गया. इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के फलोत्पादन पशुसंवर्धन मत्स्य नागरी आपूर्ति मंत्री गॅब्रीयल.डि. वांगसु सहित ज्येष्ठ नेता रामदास तडस, केंद्रीय नींबूवर्गीय संस्था के संचालक डॉ.दिलीप घोष, आयोजन सचिव रवि बोरकर, मनोज जवंजाल, प्रशांत कुकडे, श्रीधरराव ठाकरे उपस्थित थे. पुष्पक खापरे को यह पुरस्कार फलोत्पादन गट से दिया गया. इस प्रदर्शनी में नागपुर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, तेलंगणा राज्य के किसानों ने भेंट दी. कृषि प्रदर्शनी में दो लाख किसानों ने ड्रोन, इलेक्ट्रॉनिक ट्रॅक्टर, संतरा, दुग्ध यंत्र, विविध किस्म के बीज, यांत्रिकीकरण, बचतगुट आदि सभी स्टॉल को किसानों ने भेंट दी. संचालन श्वेता शेलगांवकर ने किया. आभार सुधीर दिवे ने माना.

Back to top button