अमरावतीमुख्य समाचार

24 से 27 तक नागपुर में एग्रोविजन कार्यशाला

राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी व परिसंवाद का भी आयोजन

* भाजपा नेता दिनेश सूर्यवंशी ने पत्रवार्ता में दी जानकारी

अमरावती/दि.22 आगामी 24 से 27 दिसंबर तक नागपुर के रेशमबाग मैदान पर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी की संकल्पना व अध्यक्षता के तहत विदर्भ के किसानों को कृषि क्षेत्र के नये तकनीकी ज्ञान व पूरक व्यवसायों की जानकारी उपलब्ध कराने के साथ ही खेती-किसानी को लाभदायक बनाने के उद्देश्य से एग्रोविजन कार्यशाला, राष्ट्रीय कृषि प्रदर्शनी व परिसंवाद का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देशभर से नामांकित कंपनियों द्वारा करीब 350 स्टॉल लगाये जायेंगे. यहां पर कृषि प्रदर्शनी हेतु 6 विशालकाय डोम बनाये गये है. साथ ही कार्यशाला व परिसंवाद के लिए दो प्रशस्त सभागृह उपलब्ध कराये गये है. साथ ही आयोजन की तैयारी अब अपने अंतिम चरण में है. इस आशय की जानकारी भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रा. दिनेश सूर्यवंशी द्वारा यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई.
इस पत्रवार्ता में बताया गया कि, करीब 15 हजार चौरस मीटर के क्षेत्रफल में आयोजीत हो रहे एग्रोविजन में 9 हजार चौरस मीटर क्षेत्रफल में प्रदर्शनी के लिए 6 डोम तथा 4 हजार चौरस मीटर में बडे उपकरणों के लिए ओपन हैंगर बनाया गया है. वहीं कार्यशाला के लिए 750 चौरस मीटर के 2 सभागार एवं 1200 चौरस मीटर का पशुधन दालान तैयार किया गया है. इसके अलावा किसानों के नामों का पंजीयन करने हेतु 2 काउंटर बनाये गये है. अपनी तरह के अनूठे इस एग्रोविजन का भव्य उद्घाटन 24 दिसंबर को सुबह 11 बजे रेशमबाग परिसर स्थित कविवर्य सुरेश भट सभागृह में होगा. इस अवसर पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजीत उद्घाटन समारोह में बतौर प्रमुख अतिथी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर, केंद्रीय पशुवर्धन, मत्स्य व दुग्ध व्यवसाय मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला, राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय खत व रसायन राज्यमंत्री भगवंथ खुबा तथा कर्नाटक के सुचना व तकनीक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. अश्वथनारायण सीएन उपस्थित रहेंगे. वहीं इस आयोजन का समापन 27 दिसंबर को अपरान्ह 4 बजे कविवर्य सुरेश भट सभागार में होगा. इस अवसर पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी की अध्यक्षता में आयोजीत समारोह में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री नारायण, मध्य प्रदेश के कृषिमंत्री कमल पटेल, आसाम के कृषि मंत्री अतुल बोरा तथा महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दादाजी भुसे उपस्थित रहेंगे. वहीं इस दौरान 25 व 26 दिसंबर को विदर्भ क्षेत्र ूेमें डेअरी उद्योग का विकास, मीठे पानी में मत्स्य व्यवसाय तथा कृषि क्षेत्र में तकनीकी ज्ञान व मूल्यवर्धन जैसे विषयों पर परिसंवाद में विभिन्न ख्यातनाम वक्ताओं द्वारा मार्गदर्शन किया जायेगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए भाजपा नेता दिनेश सूर्यवंशी ने सभी किसानों व कृषि प्रेमियों से मध्य भारत के इस सबसे बडे कृषि सम्मेलन में हिस्सा लेने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button