अमरावती

अहिल्यादेवी होलकर ने लोकाभिमुख योजनाएं चलाई

मधुकरराव अभ्यंकर का प्रतिपादन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – अहिल्याबाई होलकर ने अपने राज्य में लोकाभिमुख योजनाएं चलाई थी. उनके अथक प्रयासों से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गए थे. किसानों व्दारा लगाए गए 12 पेडों में से सात पेडों का उत्पन्न अथवा फल प्रत्यक्ष रुप से ले व पांच पेडों का उत्पन्न अथवा फल शासन को टैक्स के रुप में दे, इस प्रकार की संकल्पना अहिल्यादेवी की थी, ऐसा प्रतिपादन मधुकरराव अभ्यंकर ने यह व्यक्त किया. वे दर्यापुर स्थित चांदई यहां मिलिंद विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुकरराव अभ्यंकर ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में उध्दव कोकाटे, शितिज अभ्यंकर, माणिकराव औदकर, सुधाकर धुरदर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button