आसेगांव पूर्णा/प्रतिनिधि दि.१६– स्थानीय अहिल्यादेवी होलकर विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर अहिल्यादेवी सार्वजनिक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम करडे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अहिल्यादेवी होलकर सार्वजनिक शिक्षण संस्था के अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम करडे ने की थी तथा प्रमुख अतिथि के रुप में सनी रैना, प्राचार्या ज्योती माहुरे, सरपंचा कांचनबाला रघुवंशी, संघ मित्र गोंडाणे उपस्थित थे.
सर्वप्रथम प्रमुख अतिथि सनी रैना के हस्ते राष्ट्र ध्वज का पूजन किया गया. उसके पश्चात कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. मेघश्याम करडे के हस्ते ध्वजारोहण किया गया. कोरोना की पार्श्वभूमि पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन किया गया था जिसमें वेशभूषा स्पर्धा, प्रश्न मंजूषा, नाटक स्पर्धा आदि का समावेश था.
वेशभूषा स्पर्धा में अहिल्यादेवी होलकर की वेशभूषा श्रेया पानसे, राणी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा मृणाली तिखिले, भारत माता की वेशभूषा साक्षी ठाकरे, जीजा माता की वेशभूषा आंचल गुडधे, सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा भाग्यश्री वैराले ने प्रतिकात्मक रुप में साकार की तथा दिव्या वैराले, श्वेता राउत, तनवी कोल्हे, वेदिका खैरकार ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार प्रकट किए व जानवी मुस्कडे, मयूरा राउत ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए. कार्यक्रम का संचालन स्वाति चौधरी ने किया तथा आभार सुनीता धवणे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अथक प्रयास किए.