अमरावती

मनपा में अहिल्यादेवी होल्कर जयंती मनाई गई

अमरावती/ दि. 31-आज अहिल्यादेवी होल्कर जयंती निमित्त मनपा में माल्यार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. अहिल्या देवी होल्कर जयंती निमित्त अतिरिक्त आयुक्त देेवीदास पवार के हाथों अहिल्यादेवी होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यह कार्यक्रम मनपा के कान्फरंस हॉल में हुआ. इस अवसर पर उपायुक्त (सामान्य) जुम्मा प्यारेवाले, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, सहायक अभियंता नितीन बोबडे, अंतुलाल काले, गजानन गुजर, प्रमोद मोहोड, भूषण खडेकार समेत अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button