अमरावती

साई नगर में मनाई अहिल्यादेवी होलकर जयंती

अहिल्यादेवी उत्सव समिति का आयोजन

अमरावती/ दि.1 – स्थानीय साईनगर स्थित अहिल्यादेवी होलकर उत्सव समिति व्दारा साई मंदिर सभागृह में मंगलवार को शाम 7 बजे पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर जयंती समारोह का आयोजन किया गया था. समारोह का विधिवत उद्घाटन धनगर समाज के वरिष्ठ नेता एड. दिलीप एडतकर के हस्ते किया गया. समारोह की अध्यक्षता डॉ. अंकुश नवले ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के थानेदार आसाराम चोरमले, मावला संगठना अध्यक्ष बालासाहब कोराटे व उद्योजक डॉ. वैभव ढवले, शिक्षक बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल कोल्हे, टेबुरखेडा ग्रामीण विकास संस्था सचिव विलास माहुलकर, मल्हार फाउंडेशन अध्यक्ष सचिन ढगे, रणरागिनी महिला संगठना अध्यक्षा छबू माथकर, नांदगांव खंडेश्वर पंस. सदस्या कांता सावंत, धनगर समाज की जेष्ठ नेत्री रंजना मामर्डे, बापूराव तालन, नंदू कापडे, अजाबराव जोगे, जगदेव नवरंगे, निखिल साव, नारायण डवंगे, प्रवीण ढोके, प्रकाश देठे, प्रवीण चिंचे, प्रकाश सरोदे, धनराज ढगे, रविंद्र तालन, प्रकाश थोटे, रमेश नवरंगे, वसंत चाफले, अनिल खैरखार, दत्तात्रेय यमगर, नानाभाऊ ढगे उपस्थित थे.
सभी मान्यावरों के हस्ते राजमाता अहिल्यादेवी होलकर की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया. सभी मान्यवरों ने अहिल्यादेवी होलकर को आदरांजलि अर्पित कर उनके जीवन कार्यो पर प्रकाश डाला. समारोह का संचालन नंदू कापडे ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुनील टुले, स्वप्नील नवले, आशीष मेहेत्रे, दिनकरराव मुरल, वैभव फुके, अनिल फुटाणे, आकाश करडे, गजानन डांबरे, संजय धुरडे, गजेंद्र अवघड, केशवराव गादे, प्रवीण रोकडे, मदन ढगे, अशोक गोरडे, शीतला ढवक, शीतला ढोरे, सविता तालन, राजकन्या तुपटकर, उज्वला कापडे, अनिता साव, सुनंदा अवघड, रजनी लांडे सहित अहिल्यादेवी उत्सव समिति के सदस्यों ने अथक प्रयास किए.

Back to top button