अहिल्यादेवी होलकर घरकुल योजना की निधि उपलब्ध कराए
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के विजाभज के पश्चिम विदर्भाध्यक्ष अमित महात्मे की सीएम से मांग

* जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.17– यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना व पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर घरकुल योजना की निधि उपलब्ध कराने की मांग महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के विमुक्त जाति व भटक्या जनजाति के पश्चिम विदर्भ अध्यक्ष अमित महात्मे ने जिलाधिकारी सौरभ कटियार के जरिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजे ज्ञापन में की है.
ज्ञापन में कहा गया है कि सभी के लिए घर यह राज्य शासन की नीति है. आवास प्लस सूची में शामिल न हो पाए अनुसूचित जाति, जनजाति प्रवर्ग के पात्र लाभार्थियों को लाभ देने के लिए राज्य शासन की रमाई आवास योजना, शबरी आवास योजना, आदिम आवास योजना तथा विमुक्त जाति भटक्या जनजाति के लिए यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना तथा भटक्या जनजाति के लिए पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर घरकुल योजना आदि उपलब्ध है. जिला स्तर पर भटक्या जनजाति के लिए प्रस्ताव लेना शुरु है.
अब तक वीजेएनटी प्रवर्ग के लाभार्थियों को किसी भी योजना से घरकुल का लाभ नहीं मिला है. इस कारण पात्र लाभार्थी घरकुल के लाभ से वंचित रहे हैं. केंद्र में वीजेएनटी का अन्य पिछडा प्रवर्ग में समावेश किए जाने से यशवंतराव चव्हाण व धनगर आवास योजना 3 वर्ष पूर्व कार्यान्वित की गई, लेकिन जिले के चांदूर बाजार तहसील में 383 लाभार्थी, अचलपुर तहसील में 99 लाभार्थी, भातकुली तहसील में 13 और अमरावती तहसील में 12 लाभार्थियों को लाभ मिला है. अन्य सभी तहसीलों में किसी भी घरकुल प्रस्ताव को शासन स्तर पर मंजूरी न मिलने से पात्र लाभार्थी वंचित है. उनका प्रस्ताव धूल खा रहा है.
इस कारण यशवंतराव चव्हाण मुक्त वसाहत योजना व पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर घरकुल योजना की निधि उपलब्ध कराई जाए, अन्यथा तीव्र आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन सौंपने वालों में अमित महात्मे, घनश्याम बोबडे, एड. अचल कोल्हे, सचिन कोल्हे, अमोल महात्मे, रमेश थोरात, नंदकिशोर कुईटे, राजेंद्र पारिसे, माया बोरघाटे, पप्पू मकेश्वर, साहेबराव लोखंडे, राजकुमार थोरात, रोशन लोखंडे, नीलेश अंभोरे, जावेद पठान, दिलीप बुरघाटे, दीपक जवंजाल, मंगेश ठोंबरे, सोमेश्वर थोरात आदि का समावेश था.