अमरावती

अहिल्यादेवी उत्सव समिति ने भी राज्य सरकार का किया निषेध

अमरावती/ दि.30-दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में वि.दा.सावरकर की जयंती मनाते समय पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर व सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा हटाई जाने पर अहिल्यादेवी उत्सव समिति ने आज राज्य सरकार का निषेध करते हुए इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. महाराष्ट्र सदन में वीर सावरकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम दौरान सदन में स्थापित अहिल्यादेवी होलकर व सावित्रीबाई फुले इन दो महान प्रतिभाओं की प्रतिमा हटाना यानी उनका अपमान है. सरकार ने इन महान विभुतियों का अपमान किया है. जिसका अहिल्यादेवी होलकर उत्सव समिति ने निषेध किया. जल्द से जल्द स्पष्टीकरण देने तथा समाजमन आहत होने से पूर्व अहिल्यादेवी व सावित्रीबाई की प्रतिमा पूर्ववत स्थान पर स्थापित की जाए, यह मांग जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को प्रेषित किए ज्ञापन में की है. इस समय नंदकुमार कापडे, सचिन ढगे, बापूराव तालन, संतोष जोगे, जुगल ओझा, नागेश चारथल, पंजाबराव जोगे, अरूण ढोरे, प्रवीण भागवत, मनोज पुंड, अजाबराव जोगे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button