अमरावतीमुख्य समाचार

24 को अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार समारोह

सीएम एकनाथ शिंदे व नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के हाथों होगा पुरस्कार वितरण

* पांच कर्तृत्ववान महिलाओं का होगा समारोहपूर्वक सम्मान
* वर्ष 2015 से चल रही है आयोजन की परंपरा
अमरावती/दि.22- स्थानीय राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा वर्ष 2015 से शुरु की गई परंपरा के तहत आगामी 24 दिसंबर को राज्य स्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं. संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के हाथों होगा. साथ ही इस अवसर पर विशेष अतिथि के रुप में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार उपस्थित रहेंगे. इन दोनों गणमान्यों के हाथों विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली पांच कर्तृत्ववान महिलाओं को राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार दिया जाएगा.
इस पुरस्कार वितरण समारोह में प्रमुख अतिथि के तौर पर राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन के मार्गदर्शक व पूर्व राज्यसभा सदस्य पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे, पूर्व पालकमंत्री व विधायक प्रवीण पोटे पाटील, पूर्व पालकमंत्री व विधायक एड. यशोमती ठाकुर, पूर्व जिप अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे भी उपस्थित रहेंगे.
उल्लेखनी है कि राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन व्दारा वर्ष 2015 से राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं. इन आयोजनों में अब तक एड. उज्जवल निकम, फिल्म अभिनेत्री अकला कुबल, ख्यातनाम समाजसेवी सिंधुताई सपकाल, तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, अभिनेत्री प्रतीक्षा लोणकर व अनिता राज, राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, सांसद सुप्रिया सुले तथा सांसद पद्मश्री डॉ. विकास महात्मे के हाथों प्रतिवर्ष 5-5 स्त्रीशक्ति का सम्मान किया गया. परंतु कोविड संक्रमण के चलते विगत दो वर्षो के दौरान यह आयोजन नहीं हो पाया और अब इस वर्ष यह आयोजन आगामी 24 दिसंबर को समारोहपूर्वक होने जा रहा हैं.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए राजमाता अहिल्यादेवी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष महात्मे, उपाध्यक्ष डॉ. गणेश काले, सचिव माधुरी ढवले, सहसचिव अनुश्री ठाकरे, कोषाध्यक्ष रवींद्र गोरटे तथा सदस्य संदीप राठी, जानराव कोकरे, हरीभाउ शिंदे, जीनत तलत अजीज पटेल, एड. सुषमा बिसने व ज्योती वानखडे ने सभी से इस पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहने और स्त्रीशक्ति का सम्मान करने का आवाहन किया हैं.

* इन पांच स्त्रीशक्तियों का होगा सम्मान
इस आयोजन के तहत इस वर्ष कलाक्षेत्र से ख्यातनाम गायिका साधना सरगम, सामाजिक क्षेत्र से एबीपी माझा की उपकार्यकारी संपादिका सरिता कौशिक, उद्योग क्षेत्र से अहमदनगर में दुग्ध व्यवसाय चलाने वाली श्रद्धा ढवन, क्रीडा क्षेत्र से सातारा की अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी अक्षता ढपले तथा प्रशासन क्षेत्र से जिला ग्रामीण विकास यंत्रणा की प्रकल्प संचालक प्रीति देशमुख का राज्यस्तरीय अहिल्यादेवी स्त्रीशक्ति पुरस्कार देकर समारोहपूर्वक सत्कार किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button