अमरावतीमहाराष्ट्र

हादसे का शिकार होते-होते बची अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस

धामणगांव के निकट एक कोच के हॉट एक्सल में आई तकनीकी खराबी

* डाऊन मार्ग पर सवा तीन घंटे ठप रहा रेल यातायात
* वर्धा से आए मरम्मत दल ने क्षतिग्रस्त बोगी को किया ट्रेन से अलग
* रेल यात्रियों को लंबे समय तक झेलनी पडी परेशानी
धामणगांव रेलवे /दि. 4 – अभी ज्यादा दिन नहीं हुए जब धामणगांव रेलवे से पुलगांव के बीच रेलवे पटरी में एक इंच की दरार पाई गई थी. जिसकी ओर समय रहते ध्यान चले जाने की वजह से अहमदाबाद-पुरी एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बच गई थी. वहीं अब कल मंगलवार 3 दिसंबर को धामणगांव रेलवे स्टेशन के पास ही अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बची है. पता चला है कि, अहमदाबाद से हावडा जानेवाली गाडी संख्या 12833 के कोच क्रमांक एस-5 के एक पहिए में अचानक ही तकनीकी खराबी आ गई. जिसे रेलवे की भाषा में हॉट एक्सल कहा जाता है. जिसके चलते इस यात्री ट्रेन को करीब सवा तीन घंटे तक धामणगांव रेलवे स्टेशन पर ही खडे रहना पडा. इस दौरान डाऊन मार्ग पर रेल यातायात भी ठप रहा और यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडा. वहीं वर्धा से आए मरम्मत दल द्वारा उक्त बोगी को ट्रेन से अलग करते हुए अहमदाबाद-हावडा ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया. जिसके बाद रेल यातायात सुचारु हो पाया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक गत रोज दोपहर 4 बजे के आसपास अहमदाबाद-हावडा एक्सप्रेस धामणगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 पर पहुंची. इस समय कोच क्रमांक एस-5 के एक पहिए में हॉट एक्सल की तकनीकी खराबी रहने की जानकारी सामने आई है. पता चला है कि, यह ट्रेन जब दिपोरी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो पॉईंट मैन ने एस-5 कोच के पहिए से चिंगारियां निकलती देती और तुरंत ही इसकी जानकारी वरिष्ठों को दी. जिसके चलते इस ट्रेन को धामणगांव रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रुकवा दिया गया और तुरंत ही वर्धा से रेलवे मरम्मत दल को बुलाया गया. इस मरम्मत दल ने एस-5 कोच को ट्रेन से अलग करते हुए उसके स्थान पर दूसरी बोगी को जोडा. जिसमें एस-5 कोच के यात्रियों को शिफ्ट किया गया और फिर अहमदाबाद-हावडा ट्रेन अपनी अगली यात्रा के लिए रवाना हुई. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में करीब तीन से साढे तीन घंटे का समय लग गया और इस वजह से डाऊन मार्ग से होकर गुजरनेवाली कई रेल गाडियों का टाइम टेबल भी प्रभावित हुआ.

Back to top button