अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सीए भवन में एआई कॉनक्लेव

दयानिवास शर्मा और उमेश शर्मा का आगमन

* विशेषज्ञ वक्ताओं ने बतलाया अकाउंटिंग में कैसे उपयोगी है एआई
अमरावती/दि.26 – सीए भवन में डब्ल्यू आई आरसी की अमरावती ईकाई ने सोमवार को एक दिवसीय एआई कॉनक्लेव का आयोजन किया. जिसमें संस्था के राष्ट्रीय एआई चेयरमेन सीए दयानिवास शर्मा, उपाध्यक्ष सीए उमेश शर्मा की प्रमुख उपस्थिति रही. उसी प्रकार विशेषज्ञ वक्ता सीए विशाल गांधी ने टैक्सेशन में एआई, ऑडिटींग में एआई पर सीए केदार पांडे, अकाउंटिंग में एआई पर सीए शांतम अग्रवाल और सीए ऑफिस में एआई पर स्वयं उपाध्यक्ष उमेश शर्मा ने महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया. मंच पर सीए अध्यक्ष अनुपमा लढ्ढा, प्रकल्प संयोजक सीए विष्णुकांत सोनी और कार्यकारिणी सदस्य सीए पवन जाजू उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सीए सर्वश्री राजेश चांडक, ब्रजेश फाफट, डीडी खंडेलवाल, श्रेणीक शाह, भूषण लाठिया, जीतेश लुल्ला, गोविंद कलंत्री, राजेश शर्मा, आदित्य खंडेलवाल, संदीप सुराना, स्नेहल झंवर, महक लढ्ढा, शीतल लाहोटी, राजेश शर्मा, श्रध्दा अग्रवाल आदि सहित बडी संख्या में सीए सभासद और कर सलाहकार उपस्थित थे. अमरावती मैनेजमेंट असो. के अध्यक्ष रणजीत बंड, सचिव प्रीति डागा, टैक्स बार असो. के अध्यक्ष सीए जीतेंद्र खंडेलवाल और अन्य का योगदान रहा. अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सुुंदर स्वागत सत्कार किया गया.

 

Related Articles

Back to top button