अमरावती

स्व. दत्तात्रय पुसदकर महाविद्यालय में एड्स जनजागृती कार्यक्रम

नांदगांव पेठ/दि.16– स्थित स्व. दत्तात्रय पुसदकर कला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना विभाग व रेड रिबन क्लब की ओर से एड्स जनजागृती पर कार्यक्रम डॉ. सुनीता बालापुरे का एड्स रोग-समझ गैर समज विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विजय दरणे ने किया.

कार्यक्रम के शुरुआत में वैराग्यमूर्ती श्रीसंत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गोविंद तिरमनवार ने प्रास्ताविक किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका ईश्वरी दिलीप अटालकर की आहवान 2023 राज्यस्तरीय आपत्ती व्यवस्थापन शिवीर के लिए चयन होने पर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन शीतल मेटेकर ने किया व आभार सपना धर्माले ने माना. कार्यक्रम को महाविद्यालय के डॉ. पी.आर जाधव, प्रा.राजेश ब्राह्मणे, डॉ. श्रीकांत माहुलकर, कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सुभाष पवार, डॉ. विकास अडलोक, डॉ. पंकज मोरे, ज्ञानेश्वर बारस्कर, रेखा पुसदकर, विनायक पावडे, दिलीप पारवे,अनिल शेवतकर, राहुल पांडे व सभी विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button