अमरावती

तीसरे दिन एआईपीएससीबी के आर्चरी खिलाडी आगे

जिला स्टेडियम में तृतिय राष्ट्र स्तरीय धनुर्विद्या प्रतियोगिता

अमरावती/ दि.2- स्थानीय जिला स्टेडियम में बीते शुक्रवार से तृतीय राष्ट्रीय धनुर्विद्या प्रतियोगिता शुरु की गई. इस प्रतियोगिता के सीनियर धनुर्विद्या प्रतियोगिता में एआईपीएससीबी ने बढक बनाई रखी. इस स्पर्धा में देश के कोने-कोने से आये 32 महिला व पुरुष धनुर्धर विभिन्न श्रेणी में शामिल हो रहे है. रिकवर व कंपाउंड राउंड में प्रतियोगिता आयोजित की गई है.
प्रतियोगिता के तीसरे दिन शुक्रवार को धनुर्विद्या प्रतियोगिता के सिनियर ग्रुप का पहला मुकाबला रिकवर राउंड के पुरुष खिलाडियों में खेला गया. सबसे अधिक अंक हासिल कर पीएसपीबी के अंतनुदास ने 681 प्वॉईंट के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर आंध्रप्रदेश के बोम्बादेवरा धिरज ने 672, तीसरे स्थान पर रहे झारखंड के जयंत टालुकदार ने 671 और चौथे स्थान पर महाराष्ट्र के पार्थ सालुंखे ने 669 अंक प्राप्त कर जीत हासिल की. लडकियों के प्रतियोगिता में पीएसपीबी की दीपिकाकुमारी ने 677 प्वॉईंट के साथ प्रथम स्थान पाया. एआईपीएससीबी की दीप्तिकुमारी ने 656 प्वॉईंट के साथ दूसरा स्थान, हरियाणा की भंजन कौर ने 655 प्वॉईंट के साथ तीसरा और पंजाब की सीमरनजित कौर ने 654 प्वॉईंट हासिल कर चौथा स्थान पाया. सिनियर ग्रुप पुरुष में 708 अंक हासिल कर एआईपीएससीबी के रजत चौहान ने प्रथम स्थान, 707 अंक के साथ हरियाणा के रिषभ यादव ने व्दितीय, आंध्रप्रदेश के चिन्नराजू श्रीधर ने 706 अंक प्राप्त कर तृतीय और दिल्ली के रितीक छाहल ने 705 अंक के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया. महिलाओं के कंपाउंड राउंड में एआईपीएससीबी की रेखा लन्डकर ने 698 अंक से प्रथम, मध्यप्रदेश की रागिनी मार्को ने 694 अंक से व्दितीय, महाराष्ट्र की पूर्वशा शेंडे ने 693 अंक के साथ तृतीय स्थान पर तथा पंजाब की परमीत कौर ने 691 अंक प्राप्त कर चौथा प्राप्त किया. तीसरे दिन के मुकाबले में एआईपीएससीबी के खिलाडियों ने खाता खोलकर विविध श्रेणी में जीत हासिल कर प्रत्येकी 3 धनुर्धर विजयी रहे. तीसरे दिन सीनियर ग्रुप के खिलाडियों में कांटे की टक्कर दिखाई दी.

Related Articles

Back to top button